2 दिवसीय सेवन सीयडर फुटबाल का आयोजन रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रखा गया
एम्पलॉयस यूनियन ने रतलाम सिटी को 2 – 1 से हराया
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने स्वर्गीय श्री भूपेंद्र चौहान एवं स्वर्गीय जीवन की स्मृति में 2 दिवसीय सेवन सीयडर फुटबाल का आयोजन रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रखा गया जिस पर यूनियन वर्सेस रतलाम सिटी के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें यूनियन के शोभित एवं योगेश ने एक-एक गोल एवं रतलाम सिटी फुटबॉल के आईरिस ने एक गोल मारा रतलाम सिटी ने यूनियन पर एक गोल एवं यूनियन ने रतलाम सिटी पर दो की बढ़त बनाकर अपनी जीत हासिल करी
समापन समारोह के मुख्य अतिथि वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं मंडल कार्यालय शाखा की सचिव अशोक तिवारी ने विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर यूनियन फुटबॉल के पूर्व सचिव श्यामसुंदर कैथवास पूर्व खिलाड़ी इकबाल खान अनीश मदन कमल राजू पंजाबी अशोक नायडू मंजूर बेकरी सुनील वर्मा के अलावा फुटबॉल जगत के प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे
