इंश्योरेंश पॉलिसी अपडेट करने के नाम पर 40 लाख ठगे
राज्य सायबर सेल ने दिल्ली से 2 आरोपियों को धरदबोचा

40 lakhs cheated in the name of updating insurance policy : उज्जैन में इंश्योरेंश पॉलिसी अपडेट करने के नाम पर 40 लाख की ठगी करने वाले 2 शातिर बदमाशों को राज्य सायबर सेल ने दिल्ली एनसीआर से पकड़ा किया है। जिन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। ठगी की वारदात करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों का भी सुराग मिल सकता है।
राज्य सायबर सेल उज्जैन झोन पुलिस अधीक्षक डॉ. रश्मि खारया ने बताया कि शाजापुर में रहने वाले रमेशचन्द्र मेवाडा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि दिसंबर 2022 में उनके मोबाइल अज्ञात व्यक्ति का काल आया और स्वयं को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का अधिकारी बताकर इंश्योरेंश पॉलिसी के संबंध में चर्चा करते हुए उसकी अलग-अलग पॉलिसी को अपडेट करने और उस पर मिलने वाले लाभ की जानकारी देते अपडेट करने को कहा। कॉल करने वाले ने पॉलिसी अपडेट करने के लिये अलग-अलग टैक्स और शुल्क जमा करने को कहा। उसने विश्वास में लेकर जनवरी 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक लगभग 40 लाख रुपये की राशि जमा की गई। जिसके बाद भी पॉलिसी के लाभ की राशि बैंक खाते में प्राप्त नही हुई उसने इश्योरेंस प्रोवाइडर ऑफिस जाकर पता किया तो सामने आया कि उसके साथ ठगी की वारदात हुई। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर निरीक्षक आर.डी. कानवा, उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान, सहायक उपनिरीक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर को दिल्ली रवाना किया गया। जहां से रवि कुमार निवासी शाहबाद डेयरी और राजेश कुमार राय निवासी जेजे कैंप नई दिल्ली को पकड़कर उज्जैन लाया गया है। दोनों को पूछताछ के लिये न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
एक साथी बिहार जेल में बंद
दोनों से पूछताछ मे सामने आया कि उनका एक साथी बिहार की जेल में बंद है उसके द्वारा इंश्योरेंस आफिस व लोन काल सेंटर के माध्यम से लोगो को ठगकर बैंक खातो में रुपया प्राप्त किया जाता है। ठगी का रुपया फर्जी बैंक खातो के अलावा आनलाइन मनी ट्रॉसफर पोर्टल से प्राप्त कर आपास में बांट लिया जाता था। कॉल सेंटर किराये का कमरा लेकर कुछ दिनों तक संचालित करते थे और फिर खाली कर दूसरे स्थान पर चले जाते थे। राज्य सायबर सेल पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों से पूछताछ जारी है। ठगी के गिरोह से जुड़े कुछ और लोगों का सुराग मिल सकता है।