उज्जैन

5 हजार में तुरंत हाथ में थमा देता था डिग्री

नकली मार्कशीट बनाने वाले शातिर को क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा

समाचार आज। उज्‍जैन

उज्जैन में नकली मार्कशीट fake mark sheet in ujjain बनाने वाले शातिर युवक को सोमवार-मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिये 4 दिनों के रिमांड पर लिया है। उसके पास से 25 से ज्यादा नकली मार्कशीट जब्त की गई है।

उज्जैन में चिमनगंज थाने के बस इंस्पेक्टर करण खोवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को आगर रोड स्थित संजय नगर में रहने वाले दीपक पिता कृष्णसिंह शाक्य द्वारा नकली मार्कशीट बनाने की जानकारी मिली थी। सोमवार-रात 12 बजे के लगभग क्राइम टीम के साथ पुलिस ने संजयनगर में दबिश दी और दीपक को हिरासत में लिया। उसके पास से एक लेपटॉप, प्रिंटर और 26 मार्कशीट बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिये 4 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि उससे कुछ ओर फर्जी मार्कशीट की जानकारी मिल सकती है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सालभर से धोखाधड़ी के खेल में शामिल था। उसने लेपटॉप में विक्रम विश्वविद्यालय Vikram University की मार्कशीट डाउनलोड कर रखी थी। जिसमें हेराफेरी कर वह लोगों के नाम पत्ते बदल देता था और अंक बढ़ा देता था। जिसका प्रिंट आउट प्रिंटर के माध्यम से निकल देता था। नकली मार्कशीट हूबहू असली प्रतीत होती थी। जिसके एवज में वह पांच हजार रुपये लेता था।

पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी द्वारा बेची गई नकली मार्कशीट किन युवको को दी गई है और उनका उपयोग कहां हुआ है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। विक्रम-विश्वविद्यालय से भी बरामद हुई मार्कशीटों के संबंध में जानकारी मांगी जाएगी।

Related Articles

Back to top button