उज्जैन

50 हजार का कैमरालेंस 11 हजार में देने का झांसा देकर फांसा

ऑनलाइन ठगी का शिकार युवक अब काट रहा है पुलिस थाने का चक्कर

समाचार आज । उज्जैन

उज्जैन में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यदि आप सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म के जरिए कोई वस्तु खरीदना चाह रहे है तो सावधान हो जाइए। सोशल मीडिया पर सस्ती दरों पर सामग्री बेचने का प्रलोभन धोखे का एक जाल हो सकता है। उज्जैन के पास धुलमऊ गांव में रहने वाला 18 साल का एक युवा भी ऐसे ही धोखे का शिकार हो गया। गुरूवार को यह युवा अपनी शिकायत लेकर सायबर सेल के पास पहुंचा।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के कार्यालय के बाहर शिकायती आवेदन लेकर खड़े इस युवक का नाम पवन पिता अमरसिंह चंदेल है। धुलमऊ गांव में रहने वाले पवन को पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर किसी अज्ञात शख्स द्वारा एक लिंक भेजी गई। इस लिंक में केनन कंपनी का हाइ क्वालिंटी लैंस का कैमरा महज 11 हजार रूपए में उपलब्ध कराने का प्रलोभन दिया गया था। लिंक पर बकायदा कैमरे की फोटो और इसे खरीदने की प्रोसेस दर्शाई गई थी। पवन ने इसे खरीदने का मन बना लिया, बाजार में इस तरह का कैमरा 50 हजार रूपए से कम में नहीं मिलता। पवन को सोशल मीडिया पर आया ऑफर बहुत पसंद आया, उसने बिना कहीं पूछताछ किए, बिना किसी से बात किए सीधे लिंक पर दशाज़्ई गई प्रोसेस के अनुसार 11 हजार रूपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। भुगतान होने के बाद पवन के मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका भुगतान हमें प्राप्त हो गया है लेकिन कैमरे की डिलेवरी पाने के लिए आपको 2 हजार रूपए ओर देना पड़ेंगे। अब पवन का माथा ठनका, उसने फोन कॉल करने वाले से साफ कहा कि अब वह रूपए तभी देगा जब आमने-सामने बात होगी। इसके बाद कॉल करने वाले ने कॉल कट कर दिया। अब दोबारा जब पवन इस नंबर पर फोन लगा रहा है तो मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है। सस्ता कैमरा खरीदने के चक्कर में 11 हजार रूपए गंवा बैठा पवन पहले भैरवगढ़ थाने पर पहुंचा, यहां शिकायत की और इसी शिकायत को लेकर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के कार्यालय पर भी पहुंचा। यहां से उसे सायबर सेल के कायाज़्लय जाने को कहा गया। सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की ठगी की घटनाएं सामने आने के बाद भी पवन चंदेल और इस जैसे कई लोग ठगे जा चुके है बावजूद इसके कोई इन घटनाओं से सबक नहीं लेता। पिछले महीने ही उज्जैन सायबर सेल की टीम ने ठीक इसी तरह ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था, इनमें दो नाईजिरियन नागरिक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button