क़ुरान हाफिज हुए 6 बच्चों का हुआ सम्मान
सीरत उन नबी कमेटी शहर उज्जैन के बेनर तले मदरसा हज़रत आमिर हमजा के (6) छ: बच्चों का एजाज किया गया, व उनका और उनके वालिदों के हौसला अफजाई के लिए उनको कपड़े, साफा, हार, से सम्मानित किया
जानकारी देते हुए फहीम सिकंदर ,समीर ऊल हक ने बताया क़ुरआने पाक की तिलावत से शुरू हुऐ इस प्रोग्राम मे नात भी पड़ी गई हाफिज हुए बच्चों की तमाम लोगों उनकी इस मेहनत को खूब साराह और अल्लाह से उनके अच्छे नेक मुस्तकबिल की दुआ की साथ ही कमेटी के मेम्बर जनाब मिर्जा जावेद बैग सहाब को उर्दू अकादमी मध्य प्रदेश द्वारा किये गए शायरी कॉम्पिटिशन मे सेकेंड पोजिशन हासिल करने और योंमे विलादत के मोके पर उनका भी सम्मान किया गया

इस मुबारक मोके पर सीरत उन नबी कमेटी के सदर- हाजी फहीम सिकंदर,सरपरस्त हयात भाई अशरफ पठान,आमिर पठान, इरफ़ान उल्ला, इरफ़ान राईन जहीर खान बाबा, मोइन पठान, शाहनवाज़ असीम, शाकिर मुल्तानी, ईमरान शाह, भूरू खलीफा, नासिर राईन, हाशिम भाई,अलफ़ेज़ खान, शानू पठान सहित कमेटी के तमाम मेम्बर मौजूद रह