मध्यप्रदेश

62 साल की उम्र, 142 किलो वजन उठाया

जीत लिया नेशनल स्पर्धा में गोल्ड, अब इंटरनेशनल खेलेंगे

समाचार आज। सीहोर

सीहोर के एक बुजुर्ग ने कारनामा कर दिखाया है। जहां लोग 60 साल की उम्र में खुद को रिटायर मानकर आराम की मुद्रा में आ जाते हैं, वहीं सीहोर के मोहन पाराशर 62 साल के ऐसे जवान खिलाड़ी हैं जो आज भी 142 किलो वजन उठाने की ताकत रखते हैं। इसी ताकत के दम पर वेटलिफ्टर मोहन पाराशन ने नेशनल वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उनका चयन विश्वस्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है। यानी अब वे पूरी दुनिया में हिंदुस्तान और सीहोर का नाम चमकाएंगे।

सीहोर के यह सज्जन अदभुत हैं। 60 साल की उम्र में जहां अधिकतर लोग चारपाई पकड़ लेते हैं वहीं कोच मोहन पाराशर नाम के इस शख्स ने 62 साल की उम्र में केरल के त्रिवेंद्रम में जारी मास्टर नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 142 किलोग्राम उठाकर तहलका मचा दिया। जब भी कोच श्री पाराशर स्पर्धा में उतरते हैं तो लोग उनकी फिटनेस और डोले-शोले देखकर हैरान रह जाते हैं। लोग यकीन नहीं कर पाते कि वे 60 साल से ज्यादा उम्र को पार कर गए हैं।

अब पूरी दुनिया में हिंदुस्तान और सीहोर का नाम रोशन करेंगे

हम आपको बता दें कि केरल के त्रिवेंद्रम में 18 में से 22 मई तक मास्टर नेशनल वेट लिफ्टि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सीहोर के श्री पाराशर भी शामिल हुए। उन्होंने स्पर्धा में 96 किलोग्राम वर्ग में 60 प्लस की आयु वर्ग में 62 किग्रा स्नैच और 80 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क यानी कुल 142 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया। यहां पर स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही श्री पाराशर का चयन इसी साल 10 दिसंबर को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में चयनित हो गए है। यानी अब वे पूरी दुनिया में हिंदुस्तान और सीहोर का नाम रोशन करेंगे। आगामी 25 मई को सीहोर लौटने पर प्रदेश के लिए गोल्ड हासिल करने वाले श्री पाराशर का सम्मान किया जाएगा।

मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे

ऐसे तो जिला मुख्यालय के समीपस्थ बिलकिसगंज के निवासी मोहन पाराशर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी कोचिंग में ट्रैण्ड एक दर्जन से अधिक वेटलिफ्टर ने राज्य स्तरीय और नेशनल स्तर पर परचम लहराया है। श्री पाराशर स्वयं भी अभ्यास करते आ रहे हैं। वेट लिफ्टर कोच मोहन पाराशर ने 62 साल की उम्र में सितंबर 2021 आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी पहले ही दिन गोल्ड मेडल हासिल किया था। गोल्ड मेडलिस्ट श्री पाराशर का कहना हैं कि वह मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, उनका कहना है कि वेट लिफ्टिंग उनका जुनून है। जिसके कारण गत वर्ष उन्होंने 62 साल की उम्र में देश के लिए गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए उन्होंने ग्राम बिलकिसगंज स्थित अपने जिम में ही हर रोज आठ से 10 घंटे दो शिफ्ट में अभ्यास किया था और सामान्य दिन की तरह उन्होंने देश के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया वह वर्ष 1975 से 1979 तक पांच बार स्टेट चैम्पियन रहे हैं और उनकी कोचिंग में सेंटर के आधा दर्जन से अधिक वेट लिफ्टिर्स ने नेशनल और खेलों इंडिया आदि में मैडल हासिल किए है। श्री पाराशर के मुताबिक 60 साल पार लोगों में स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता आ जाती है। इसलिए उनमें जागृति लाने के उद्देश्य से ही हम खेलों से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button