उज्जैन में 63, देश में डेढ़ लाख नये कोरोना मरीज, 324 की मौत

समाचारआज। उज्जैन।
कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। शनिवार को उज्जैन जिले में 63 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसमें से उज्जैन शहर के 57, नागदा के 4 और महिदपुर-घट्टिया के 1-1 मरीज शामिल है। इनके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है।
देश में हालात और भी खराब
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में पहली बार 1.50 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 53 हजार 381 केस मिले हैं। आज 40 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं, वहीं 324 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (41,434), दिल्ली (20,181) और बंगाल (18,802) में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इन तीन राज्यों में अकेले 80 हजार के करीब मामले दर्ज किए गए। इससे पहले देश में शुक्रवार को 1,41,986 और गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में अब तक 3.55 करोड़ लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 3.44 करोड़ है। देश में अभी कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख 79 हजार 745 है।