देश-दुनिया

67 साल के जवान, अकेले भिड़ गये चोर से

चोर गिड़गिड़ाता रहा, कान पकड़े, हमला कर भाग गया

समाचार आज @ उज्‍जैन

67 साल के जवान, जी हां हम जिनके बारे में बात करने जा रहे हैं उनकी उम्र 67 साल है लेकिन उन्‍हें बुजुर्ग मानना ठीक नहीं है। इन्‍होंने बहादुर का जो कारनामा कर दिखाया है उसके मु‍ताबिक तो ये जवान है। इन्‍होंने घर में घुसे एक किशोर उम्र के चोर को पकड़ लिया और पिटाई भी लगाई। बाद में चोर ने धोखे से इन पर हमला कर दिया और भाग गया।

मामला मध्‍यप्रदेश के उज्जैन की सुभाष नगर कॉलोनी का है। उज्‍जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र की सुभाषनगर कॉलोनी में मंगलवार 1 जुलाई की रात करीब 2 बजे इन 67 वर्षीय बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए घर में घुसे चोर को पकड़ लिया इसके बाद चोर करीब 10 मिनट तक बुजुर्ग से माफ़ी मांगता रहा। चोर ने हाथ जोड़े कान पकडे़, लेकिन बुजुर्ग की पकड़ से छूट नहीं पाया। इस बीच चोर ने बुजुर्ग पर अचानक हमला कर दिया और भाग निकला। पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़कर उसके पास से सारा सामान भी जब्त कर लिया है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकार्ड है।

पुलिस के मुताबिक 1 जुलाई की रात 2 बजकर 12 मिनट से 2 बजकर 16 मिनट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। होटल व्‍यवसायी दयाराम लालवानी उम्र 67 साल के सुभाषनगर स्थित घर में चोरी करने चोर घुसा। उसने आलमारी का ताला तोड़कर नकदी व जेवर भी निकाल लिए थे। इस बीच बुजुर्ग दयाराम लालवानी की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को पकड़ लिया,इसके बाद करीब पांच मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि वृद्ध ने चोर की कॉलर पकड़े रखी। लालवानी चोर को पीट भी रहे हैं, चोर हाथ जोड़कर कान पकड़कर छोड़ने की भीख मांग रहा है। लेकिन वो उसे नहीं छोड़ते है। इस बीच उसने कमरे में रखे एक खिलोने से लालवानी पर हमला कर दिया और धक्का देकर फरार हो गया। फरियादी लालवानी ने बताया कि रात करीब दो बजे कमरे में खटपट आवाज सुनाई दी। उठने पर देखा कि अंदर के कमरे की लाइट चालू थी। अंदर एक लड़का अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान खंगाल रहा था। चोर अपने साथ 12 हजार नगद और सोने की चेन अपने साथ ले गया। हालांकि कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button