Uncategorized

यदि आप ब्यूटी प्रोडक्ट कम दाम पर खरीद रहे है तो रहें सावधान….

यदि आप बाजारों से ब्रांडेड कंपनी का सामान लाकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि इंदौर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक सामान की पैकिंग कर उन्हें बाजारों में बेच देता था। इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट को गोडाउन से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को क्राइम ब्रांच ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक्सपायरी डेट का सामान बनाने वाले गोडाउन पर छापा मारा। जहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक सामान बरामद हुए। आरोपी एक्सपायरी कास्मेटिक की री-पैकिंग कर कम्पनियों के प्रोडक्ट जैसे पतंजलि, डेटोल, जेसमीन, संतूर, पार्क एवेन्यू , इंडिका हेयर डाई को बाजार में बेच रहे थे। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्रवाई में गोडाउन संचालक को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एरोड्रम क्षेत्र छोटा बांगडदा रोड, सांवरिया नगर इंदौर मे स्थित गोडाउन से ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक सहित अन्य प्रोडक्ट्स को रीपैकिंग कर शहर की दुकानों पर बेच रहा है। गोडाउन की तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में पतंजलि, डेटॉल, इंडिका जैसी ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक समान, बोतल व पैकेट्स आदि मिले। पुलिस द्वारा गोडाउन संचालक गिरीश जैन पिता प्रकाशचंद जैन को पकड़ा है। वही क्राइम ब्रांच ने गोडाउन को सील कर 15 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया।

Related Articles

Back to top button