Uncategorized

भंडारी परिवार द्वारा मेरु तेरस पर निकाली मेरु यात्रा

महिदपुर रोड स्नेह लता पारसमल भंडारी के मेरु तेरस तप पूर्ण होने पर उनके निवास स्थान से मेरु यात्रा सुबह 8:30 बजे निकाली गई जो तपस्वी की जय जयकारों के साथ नगर में होती हुई जैन मंदिर पहुंची, जहां पर तपस्वी द्वारा परमात्मा एवं गुरुदेव को घी के द्वारा बनाया हुआ मेरु अर्पित किया ,तत्पश्चात श्री संघ की उपस्थिति में परमात्मा चैत्यवंदन किया गया, तपस्वी परिवार पारसमल निलेश कुमार, रितेश कुमार भंडारी परिवार द्वारा निवास स्थान पर सभी समाज जनों का कुमकुम का तिलक एवं प्रभावना कर बहुमान किया गया आज का दिन जैन समाज के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक है, कोई भी मनुष्य आज के दिन सच्ची आस्था से व्रत उपवास तप और जाप करता है उसे इस जीवन में भौतिक सुखों से परे आंतरिक सुख प्राप्त होता है साथ ही व्रत करने से इंसान को मोक्ष की प्राप्ति होती है ,इसके लिए आपको जरूरी है कि 5 मेरु का संकल्प पूरा होना चाहिए इस अवसर पर सकल जैन समाज उपस्थित था जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी

Related Articles

Back to top button