Uncategorized

एसपी गौरव तिवारी ने रतलाम में क्या कमाया..? जानना चाहते हैं तो देखिए उनकी विदाई की यह खबर

लंबे समय तक रतलाम एसपी रहे गौरव तिवारी ने रतलाम में ऐसा क्या कमाया जो उनके ट्रांसफर के बाद चर्चा का विषय बन गया। हम आपको बता दें कि उनका विदाई समारोह हर एक शख्स की आंखों में आंसू लिए था और यही उनकी रतलाम से कमाई हुई पूंजी थी। हर व्यक्ति चाहता था वह जल्द ही डीआईजी बने और एक बार फिर रतलाम की कमान संभालें।

चार दिन पहले जैसे ही जिले के पुलिस कप्तान गौरव तिवारी जी के ट्रांसफर की खबर आई पुरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई, हर कोई इस से स्तब्ध था हर गली… मोहल्ले …चौराहे पर एक ही चर्चा थी कि एसपी साहब का ट्रांसफर इतनी जल्दी क्यों हो गया? कुछ लोग इसे वर्तमान में अवैध कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ चल रही मुहिम को इससे जोड़कर भी देख रहे थे । इसके बाद फिर एसपी तिवारी जी से मिलने उनका सम्मान करने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह आज सुबह तक भी जारी था , एसपी तिवारी जी से मिलने वालो में सामान्य नागरिक, समाजसेवी ,धर्म संगठन, राजनीतिक दलों के नेता, व्यापारी , पुलिसकर्मी, बच्चे, महिलाये सभी शामिल थे, उनसे मिलने वाला हर शख्स आंख में पानी भरकर कहता कि सर आप बहुत याद आओगे ..आप जल्द ही डीआईजी बन कर आइए …आईजी बनकर आए …लोगों की आंखों में बहुत सी अनकही बातें थी जो उनके चेहरे तथा आंखों में भरे पानी से सहज ही रूप से देखी जा सकती थी। जिले में अधिकारी आते जाते रहते हैं किंतु एसपी तिवारी जी ने रतलाम जिले में जो कमाया है उसका मूल्यांकन रुपए पैसों में नहीं किया जा सकता …अमूल्य है …जो कर कोई नही कमा सकता ,ऐसे ही अधिकारियों की वजह से शहर, प्रदेश व देश चल रहा है तथा देश में कानून का राज कायम हे अन्यथा जंगलराज होने में कोई देर नही लगेगी । हमें आप पर गर्व है एसपी साहब ..आप जहां भी रहेंगे कर्तव्य के प्रति अडिग रहेंगे तथा देश का नाम रोशन करेंगे शुभकामनाएं । वैसे भी बीती रात्रि प्रशासन द्वारा दिए गए विदाई समारोह में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम जी अपने अंदाज में कह चुके हैं कि एसपी तिवारी जी जल्द ही एक नई अहम् भूमिका निभाने जा रहे हैं अब देखते हैं यह है कि वह नई भूमिका कौन सी होगी ?

रतलाम पुलिस परिवार द्वारा रतलाम से भोपाल एटीएस एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए एसपी गौरव तिवारी का विदाई समारोह होटल समता सागर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता, डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ,जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सभी ने एसपी तिवारी के कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संचालन आशीष देशोत्तर व आभार एसपी राजेश पाटीदार ने माना । इस अवसर पर एसपी तिवारी द्वारा जिले के पर्यटन क्षेत्रों को लेकर संग्रह की गई एक पुस्तक का विमोचन भी उपस्थित अधिकारियों ने किया

Related Articles

Back to top button