अपहरण का नाटक कर कलयुगी मां ने ४ साल के बेटे को एक लाख रुपए में बेचा
बच्चे को खरीदने वाले ने भी १ लाख ६० हजार में दूसरे को बेच दिया
पुणे, ७ फरवरी कोथरूड क्षेत्र में एक मां ने ही अपने चार साल के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई लेकिन पुलिस जांच में अपहरण के नाटक का पर्दाफाश हो गया. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रियंका ने अपने चार साल के बेटे के अपहरण की रिपोर्ट कोथरूड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. पुलिस ने कोथरूड, वारजे और उत्तमनगर पुलिस स्टेशन की तीन टीमें बनाकर बच्चे की तलाश शुरु कर दी. इस बीच पुलिस को खबर मिली कि अपह्यत बच्चा इस क्षेत्र में रहने वाली ‘चूड़ी वाली भाभी’ के साथ था. इसके बाद पुलिस ने जन्न्त बशीर शेख (निवासी-जलके बस्ती, कोथरूड) को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की.शुरुआत में जन्नत शेख ने पुलिस को इधर-उधर की जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की. इस बीच पुलिस नाईक आकाश वाल्मिकी और विशाल चौगुले ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस फुटेज में एक महिला बच्चे को ले जाते हुए नजर आई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने अपने चार साल के बेटे के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और जांच शुरू कर दी. इस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि उस महिला ने एक लाख रुपए में अपने चार साल के बेटे को बेच दिया था. इतना ही नहीं महिला ने जिस व्यक्ति को उस बच्चे को बेेेचा था उसने भी एक अन्य दंपति को १ लाख ६० हजार रुपए में बेच दिया. पुलिस ने २४ घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में प्रियंका गणेश पवार, जन्नत बशीर शेख,, रेशमा सुतार, तुकाराम निंबले, चंद्रकला माली, भानुदास माली, दीपक तुकाराम म्हात्रे और सीताबाई दीपक म्हात्रे को गिरफ्तार कर लिया. प्रियंका पवार ने शुक्रवार को कोथरूड पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम) रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त परिमंडल-३ पूर्णिमा गायकवाड़, सहायक पुलिस आयुक्त रुक्मिणी, गलांडे के मार्गदर्शन में कोथरूड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र जगताप, वारजे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर खटके, उत्तमनगर पुलिस स्टेशन के सनिल जैतापुरकर, सहायक पुलिस निरीक्षक बालासाहेब बड़े, महिला सहायक पुलिस निरीक्षक वृषाली पाटिल, आरती खेतमालीस, महिला पुलिस उपनिरीक्षक काजोल यादव, किसन राठोड़, रतिकांत कोली, विक्रम पवार, नागराज बिराजदार चैतन्य काटकर आदि की टीम ने की.