रतलाम के सर्राफा व्यापारियों का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार हो गया
सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपए से अधिक है
रिपोर्ट – राकेश पोरवाल

रतलाम के सर्राफा व्यापारियों का सोना लेकर एक बार फिर बंगाली कारीगर फरार हो गया है। मंगलवार को डीएम ज्वेलर्स के चेतन सोनी और रवि सोनी ने माणक चौक थाने में कारीगर के भागने की शिकायत दर्ज करवाई तो बाजार में हड़कंप मच गया। करीब आधा दर्जन व्यापारियों का 700 से 800 ग्राम सोना लेकर आरोपी अमीरुल शेख फरार हो गया है। सोने की कीमत करीब 35 लाख रुपए से अधिक है। व्यापारियों ने यह सोना आभूषण डिजाइन करने के लिए कारीगर को दिया था। माणक चौक थाना पुलिस ने आरोपी अमीरुल चेक निवासी हुबली पश्चिम बंगाल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल रतलाम के प्रसिद्ध सफा बाजार में सोने के आभूषणों की कारीगरी के लिए बड़ी संख्या में बंगाली कारीगर काम करते है। इससे पूर्व भी बंगाली कारीगरों द्वारा सर्राफा व्यापारियों का सोना लेकर भागने की घटनाएं हो चुकी है। 6 महीने पहले भी सर्राफा व्यापारी का करीब 117 ग्राम सोना लेकर 2 कारीगर फरार हो गए थे जिनका पता अब तक नहीं चल सका है। वही, एक बार फिर वीएम ज्वेलर्स के चेतन सोनी के यहां से 175 ग्राम, व्यापारी अशोक थनवार से 27 ग्राम, आकाश पोरे से 57 ग्राम, सुरमीत पोरे से 120 ग्राम, और धन जी का नोहरा स्थित सराफा दुकान से 400 ग्राम सोना लेकर अमीरुल शेख फरार हो गया है। व्यापारी चेतन सोनी और रवि सोनी की शिकायत पर माणक चौक थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।