उज्जैनमध्यप्रदेश

नकली पुलिस ने पकड़ा असली अपराध

पुलिस-पत्रकार का चोला पहनकर दी दबिश, 5 लाख मांगे, 30 हजार और मंगलसूत्र छीन लिया,

दबिशकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, सैक्स रेकेट चला रहे अपराधी बन गए फरियादी

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन के सुभाषनगर में नकली पुलिस द्वारा असली सैक्स रैकेट पकड़े जाने का मामला सामने आया है। मामला थोड़ा रोचक है। ब्लैकमेलिंग की नीयत से फर्जी पुलिस और पत्रकार बनकर मौके पर पहुंची टीम अपराध पकडऩे में तो सफल हो गई, लेकिन रुपए-मंगलसूत्र लूटने और ब्लैक मेलिंग के कारण पुलिस कार्रवाई के घेरे में आ गई। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब खुद आरोपियों ने अपने द्वारा बनाए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये।

घटना 23 फरवरी की है, सुभाषनगर में एक किराए के मकान में कुछ युवक-युवतियां रुके हुए थे, इतने में वहां एक महिला अपने तीन साथियों के साथ दबिश देने पहुंच गई। यह गैंग खुद को पुलिस और पत्रकार बता रहे थी और घर में घुसते ही वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। जैसे-जैसे वह घर के एक-एक कमरे में जाने लगे तो वहां कुछ लोग आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। महिला ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर केस दबाने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड रखी। सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए लोगों को धमकाया। एक महिला से मंगलसूत्र भी छीन लिया। जब इस घटना का वीडियो सामने आया, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि, मकान में गलत काम होने की भी बात सामने आई है। वीडियो में लडक़ा-लडक़ी आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।

सुदामानगर की रहने वाली सीमा कुशवाहा ने पुलिस को बताया घटना 23 फरवरी की है। उनकी सहेली सोना ने सुभाषनगर में किराए से मकान लिया है। मैं सामान रखवाने के लिए मदद करने गई थी। इस दौरान उसका पति कुणाल ऑनलाइन मीटिंग कर रहा था। घर पर सोना की सहेली और एक लडक़ा भी था। मैं उन्हें नहीं जानती। घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोलते ही चार लोग धड़धड़ाते हुए घुस आए। इनमें एक युवती भी थी। वे बोले- हम पुलिस वाले हैं, साथ में मीडिया भी है। कहने लगे यहां क्या गलत काम चल रहा है।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि चारों आरोपियों ने पुलिस और पत्रकार बनकर वारदात की है। मकान मालिक की प्रिया नाम की सहेली ने चारों को फोन कर बुलाया था। चारों को तलाश रहे हैं। उनके पकड़ाने पर पता चलेगा कि पुलिस और पत्रकार कौन बना था।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

घर में घुसे फर्जी पुलिसकर्मियों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बोले- यहां गलत काम होता है, सारे सबूत हैं। अभी पांच लाख रुपए दो, नहीं तो दुष्कर्म के केस में फंसा देंगे। जीवनभर जेल में सड़ते रहोगे, मैं बहुत डर गई। एक युवक ने मुझसे मंगलसूत्र मांगा, मैंने मना किया तो थप्पड़ मारकर छीन लिया। फिर मौके पर ही 50 हजार रुपए मांगे, मैंने 30 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद परिचित को रिकॉर्डिंग और वीडियो भेज फिर धमकाया कि पांच लाख दो नहीं तो इसे वायरल कर बदनाम कर देंगे।

Related Articles

Back to top button