मध्यप्रदेश

पेंशनर पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से चर्चा की

रतलाम रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश अवस्थी से सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराया तथा चर्चा की! एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने चर्चा के दौरान पेंशनरों को 2 माह की दवा, विकलांग पेंशनर साथियों को 3 महीने की दवा देने की बात रखी, जिस पर डॉक्टर अवस्थी ने कहा कि हमारा दवा देने में कोई एतराज नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि दवाई जो व्यक्ति ले रहा है वह कम से कम 2 माह में उसका चेकअप जरूर कराले

जिससे दवाई असर कर रही है या नहीं यह भी पता चल सके! उम्मीद कार्ड के बारे में आपने बताया कि कांटेक्ट हॉस्पिटल में जो रेलवे से संबंध है उम्मीद कार्ड पर इलाज कराया जा सकता है, मरीज की गंभीर स्थिति एवं गंभीर बीमारी होने पर, तथा जिस बीमारी बीमारी को रेलवे बोर्ड ने नामित कर रखी है उनका भी इलाज कराया जा सकता है! आपने आयुष्मान कार्ड, उम्मीद कार्ड, आभा कार्ड पर चर्चा के दौरान टिप्पणी दे, तथा उपरोक्त कार्ड सभी अपनी योग्यता अनुसार बना ले. आप ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला चर्चा के दौरान आपने कहा कि, हमें हमारी जीवन शैली उम्र के हिसाब से तय कर लेनी चाहिए! प्रतिनिधिमंडल में महिला पेंशनर एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रेमलता जैन रामखेलावन कुमायूं, प्रदीप ओझा आदि उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button