मध्यप्रदेश

पुरानी पेंशन के लिए रेलवे कर्मचारी भी मैदान में

समाचार आज।रतलाम

राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के पश्चात अब केंद्र सरकार के कर्मचारी भी न्यू पेंशन स्कीम का विरोध कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं।

सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रेल कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया , मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी है तथा वह एनपीए लागू कर रेल कर्मियों का दमन कर रही है। एनपीए का रेलकर्मी आखरी दम तक विरोध करेंगे तथा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवा कर रहेंगे। इस दौरान हरीश चंदवानी, अशोक तिवारी, नरेंद्रसिंह भूरा, रोशन खान सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button