मध्यप्रदेश
ग्राम बॉसखेड़ी में लाइनमैन की लापरवाही से चार बिगा के गेहूं जल गए
ग्राम बॉसखेड़ी तहसील घटिया जिला उज्जैन में कैलाश पिता हीरालाल मेहता के यहां चार बिगा के गेहूं जल गए इसकी वजह है लाइनमैन सज्जन सिंह दरबार इनको बार-बार सूचना करने पर भी लाइट नहीं सुधारी और बोलने पर आज या कल कर दूंगा एशा कहकर टाल देते हैं।