रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा-दाम अब हजार के पार, पेट्रोल 80 पैसे तेज

समाचार आज
जैसा कि पहले से दावा किया जा रहा था चुनाव के बाद देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ौत्तरी की जायेगी और आड़ ली जायेगी रूस-यूक्रेन वार की। ठीक वैसा हुआ। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया है। ऐसे में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1 हजार रुपए के ऊपर निकल गया है। उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत करीब १०४५ रुपए तक जा सकती है। दूसरी ओर देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
हम आपको बता दें कि पिछले एक साल यानी 1 मार्च २०२१ से अब तक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 130.50 रुपए तक बढ़ी है। वहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी लगभग खत्म कर दी गई है। अगर पिछले 8 सालों की बात करें तो घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी से भी अधिक हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत करीब चार सौ रुपए के आसपास थी।