उज्जैन
आईटी एक्सपर्ट राहुल शिप्रा में डूबा, महाकाल दर्शन के लिए आया था उज्जैन

समाचार आज। उज्जैन
शिप्रा नदी में शनिवार सुबह भिंड़ से आया युवक डूब गया। दोस्तों का शोर सुनकर गोताखोरों ने उसे तलाश कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। युवक की मौत हो चुकी थी।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भिंड़ का रहने वाला राहुल पिता रामलखन पाल (21) दोस्त प्रवीण गुप्ता और निशांत के साथ तडक़ेे ट्रेन से उज्जैन पहुंचा था। तीनों दोस्त बाबा महाकाल के दर्शन करने आये थे। मंदिर जाने से पहले वह नहाने के लिये क्षिप्रा नदी रामघाट पहुंचे। जहां नहाते समय राहुल गहरे पानी में चला गया। उसके दोनों दोस्त घाट पर बैठे थे। उन्होने राहुल को डूबते देखा तो शोर मचाया। आवाज सुनकर गोताखोर पहुंचे और तलाश शुरु की। कुछ देर बाद राहुल को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया। राहुल इंफोसिस कंपनी में जॉब करता था। पिता दूध डेयरी चलाते है।