पुलिसकर्मी बनकर दिनदहाड़े लाख रुपए लूटे

किराना व्यापारी का पुराना कर्मचारी साथियों को लेकर आया वारदात करने
समाचार आज। उज्जैन
शहर के एक किराना व्यापारी के साथ दिनदहाड़े एक लाख रुपए लूट की वारदात हुई है। दो लुटेरे पुलिस कर्मी बनकर अंदर घुसे और पिस्टल-चाकू दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों का तीसरा साथी कार लेकर बाहर खड़ा था। पुलिस ने तत्परता दिखाई और तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
रविन्द्रनगर निवासी महेश सिंधी किराना दुकान व्यापारी है। 28 मार्च को दोपहर 3 बजे वह पत्नी भूमिका और बेटी महक के साथ घर पर थे। तभी 2 लोग उनके घर पहुंचे और बताया कि वे माधवनगर थाने से आये हैं। दोनों का कहना था कि तुम्हारा लेनदेन का विवाद चल रहा है। जिसको निपटाते क्यों नहीं हो। बात करते हुए दोनों अंदर आ गये और दरवाजा बंद कर लिया। नारायणदास कुछ समझ पाते तक तक एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर तान दी और दूसरे ने उनकी पत्नी के गले पर चाकू रख दिया। बदमाशों ने अलमारी की चाबी ली और उसमें रखे करीब एक लाख रुपये और चांदी के सिक्के निकाल लिये। वे तुरंत बाहर आये जहां उनका एक साथी सफेद कार लेकर खड़ा था। जिसमें बैठकर दोनों बदमाश भाग निकले। व्यापारी ने तत्काल माधवनगर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने कार का पता कर घेराबंदी कर देवासरोड से कार को पकड़ लिया और उसमें बैठे तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से कट्टा, चाकू और लूटा गया माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक बदमाशों में एक व्यापारी का पुराना कर्मचारी विजय है। जो घर में नहीं आया था और बाहर कार में बैठा था। शेष दो बदमाश महाराष्ट्र के हैं।