उज्जैन

परिवार के लोग सोते रहे, नीचे से चोर माल ले उड़े

बहादुरगंज इलाके में रामविलास की चाल स्थित एक मकान में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई है। चोर इस मकान से लाखों रूपए कीमत के गहने और अन्य कीमती सामान ले गए है। तीन मंजिला मकान में एक वृद्ध महिला और और उनका परिवार दूसरी मंजिल पर सोए रहे और पहली मंजिल में घुसकर चोर ने अलमारी में रखे गहने व अन्य कीमती सामान चुराया और चंपत हो गया।

मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस को रामविलास की चाल में चोरी हो जाने की सूचना मिली थी। चोरी की यह घटना लक्ष्मीबाई पति रामचंद्र उम्र 60 साल के मकान में हुई है। लक्ष्मीबाई और उनके पुत्र रवि हारोड़, रवि की पत्नी संगीता और दो बच्चें घर में ही मौजूद थे। लक्ष्मीबाई नीचे की मंजिल पर सोई हुई थी और रवि और उसका परिवार तीसरी मंजिल के कमरे में थे। मकान की दूसरी मंजिल पर किचन और स्टोर रूम है। सुबह जब रवि की पत्नी संगीता जागी और नीचे किचन में पहुंची तो उसे यहां का सामान बिखरा पड़ा मिला। स्टोर रूम की अलमारी का सामान भी बिखरा हुआ था। संगीता हारोड ने अपने पति को इसकी जानकारी दी और पति ने कोतवाली थाने पर सूचना भेजी।

मामले की जांच करने पहुंचे कोतवाली थाने के उप निरीक्षक सुरेश कनेश के मुताबिक चोर छत पर बने टॉवर के रास्ते भीतर घुसा था। उसने दरवाजा भी चाबी से ही खोला था। चोर इस मकान से सोने के आभूषण सहित करीब 4 लाख रूपए कीमत का सामान चोरी हुआ है। रवि हारोड सब्जी कारोबारी है और उनकी पत्नी व मां हार-फूल का काम करते है। पुलिस को आशंका है कि चोरी किसी ऐसे शख्स ने ही की है जिन्हें इनके घर की पूरी जानकारी थी। घर में कहीं भी फोर्स इंट्री के सबूत नहीं मिले, इसके अलावा नीचे के कमरे का ताला भी तोड़ा नहीं बल्कि चाबी से खोला गया था। कोतवाली पुलिस ने मौके की एफएसएल जांच करवाई, इसके अलावा फिंगर प्रिंट भी स्कैन करवाए गए। स्नाईफर डॉग की भी मदद ली गई लेकिन फिलहाल चोर के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Related Articles

Back to top button