Uncategorized
Mp में नाईट कर्फ्यू फिर शुरू, स्कूल आधी क्षमता से खुलेगें
फिर एकबार कोरोना के बढ़ते संक्रमण (corona infection) को देखते हुए राज्य सरकार ने 36 दिन (17 नवंबर) बाद मध्य प्रदेश में गुरुवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew in Madhya Pradesh) लागू कर दिया है। इस दौरान लोग जरूरी काम से ही घर से निकल सकेंगे। गुरुवार को जनता के नाम संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, पर शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 30 नए प्रकरण सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी नए वैरिएंट ओमिक्रोन ( New Variants Omicron) के प्रकरण जल्द सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता है।