उज्जैन में कोरोना रिटर्न, बंगलौर से लौटा युवक पॉजीटिव मिला

समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। बैंगलोर में एक आईटी कंपनी में जॉब करने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। चौथी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण की फिर से शुरूआत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है।
बैंगलोर की आईटी कंपनी में जॉब करने वाला युवक वेदनगर में रहता है। 21 अप्रैल को वह बैंगलोर से वाया दिल्ली होकर उज्जैन पहुंचा था। यहां पहुंचने के बाद उसे तेज बुखार हुआ, हाथ-पैरों में दर्द और शरीर में अकड़न होने लगी। सोमवार को इस युवक ने अपना कोविड टेस्ट कराया था, मंगलवार दोपहर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अमले में फैली हड़कंप की स्थिति बन गई।
रेपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डा. रौनक एलची के मुताबिक बैंगलोर से वापस लौटने के बाद यह युवक शहर में जिन भी लोगों के संपर्क में आया है, उन सभी की टेस्टिंग की जाएगी। गौरतलब है कि उज्जैन में पिछले लगभग 50 दिन से हर रोज औसत 200 टेस्ट हो रहे है लेकिन कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट एक भी नहीं आई थी। यह मान लिया गया था कि उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण बिल्कुल भी नहीं है। फिलहाल पूरे देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में हर रोज केस बढ़ रहे है।
मध्यप्रदेश में भी नजदीकी शहर इंदौर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के नए केस रिपोर्ट होना शुरू हुए है। जबलपुर में सोमवार को ही एक महिला की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आएगी या नहीं, फिलहाल इस पर संशय है। विशेषज्ञों के पास इसका कोई सटिक जवाब नहीं है लेकिन नए केस सामने आने खासतौर पर उज्जैन में 50 दिन की अवधि के बाद नया केस डिटेक्ट होने से चिंता जरूर बढ गई है। वेदनगर के जिस युवक की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और उसे होम आईसोलेशन में ही रखकर इलाज दिया जा रहा है। स्थानीय डॉक्टर्स की माने तो आने वाले दिनों में उज्जैन में कुछ ओर केस सामने आ सकते है लेकिन फिलहाल इससे घबराने या चौथी लहर का होव्वा बनाने जैसी कोई स्थिति नजर नहीं आती है।