उज्जैन

उज्जैन मंडी में गार्ड ने जमीन में फायर किया, गिट्टी उछलने से किसान घायल

चिमनगंज कृषि उपज मंडी में किसानों की कतार लगाते वक्त विवाद के बाद फायरिंग

समाचार आज। उज्जैन

उज्जैन की कृषि उपज मंडी परिसर में मंगलवार की दोपहर एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी गन से किसान पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोंट नहीं आई है। मंडी परिसर में गोली चलने की सूचना के बाद खासा हड़कंप मच गया। चिमनगंज मंडी थाने से पुलिस बल भी यहां पहुंच गया था।

उज्जैन कृषि उपज मंडी में फिलहाल गेंहू की अच्छी-खासी आवक बनी हुई है। तोल की नई व्यवस्था लागू होने के बाद से ही ज्यादातर किसान इलेक्ट्रानिक तोल कांटो पर ही अपनी उपज का तोल करा रहे है। मंडी में उपज लेकर पहुंचने वाले किसानों से जिस फर्म द्वारा उपज खरीदी जाती है, उस फर्म के प्रतिनिधि की निगरानी में इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर उपज का तोल होता है और इसके बाद व्यापारी के गोदाम के बाहर उपज का ढेर लगा दिया जाता है। नई व्यवस्था से कृषि उपज मंडी परिसर के भीतर लगे इलेक्ट्रानिक तौल कांटो पर ट्रेक्टर-ट्रालियों की खासी भीड़ लग जाती है। मंगलवार को भी यहीं हुआ। मंडी परिसर के यश बलराम तोल कांटे पर ट्रालियों की लंबी लाइन लग गई। ट्रालियों को व्यवस्थित और नंबर से खड़ा कराने के लिए तोल कांटा संचालक ने मंडी प्रशासन से मदद मांगी तो यहां मंडी अधिकारियों ने तोल कांटे पर गार्ड की तैनाती कर दी। ट्रालियों को एक कतार में खड़ा रखने की कोशिश में गार्ड की एक किसान से बहस हो गई। बहस के दौरान गार्ड ने तैश में आकर तीन बार अपनी गन में गोली लोड की और उसे वापस निकाल लिया। इस दौरान बहस चलती रही, गार्ड ने चौथी बार गोली लोड की और जमीन की तरफ फायर कर दिया। फायर से कुछ कंकर और छर्रे उड़कर नजदीक खड़े कड़ई गांव के किसान राकेश आंजना के हाथ में जा लगे। किसान पर जैसे ही फायर हुआ, इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर बैठा पूरा स्टाफ ही तोल कांटे पर ताला डालकर नदारद हो गया। मंडी परिसर में सैकड़ो की संख्या में किसान तोल कांटे के सामने इकठ्‌ठा हो गए और गार्ड के खिलाफ कार्रवाही की मांग करने लगे। गोली चलने की सूचना के बाद चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर फोर्स के साथ मंडी परिसर में पहुंच गए थे। थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि गार्ड ने जानबूझकर गोली चलाई है यह साफ प्रतीत होता है। किसान राकेश आंजना की शिकायत पर गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button