बडऩगर रोड पर खड़े ट्रक में कार घुसी, दर्दनाक हादसे में दो की मौत

दुर्घटना के बाद बडऩगर रोड पर लगा लंबा जाम, जनता भी आक्रोशित, मुर्दाबाद के नारे लगे
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन में बड़नगर रोड़ पर बुधवार की सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। सुबह करीब 8 बजे यह दुर्घटना हुई है। तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर में जा घुसी। हादसे के बाद बड़नगर रोड़ पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इस रोड पर यातायात बहाल किया जा सका।
उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में बड़नगर और खरसौद खुर्द के बीच सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार अल्टो कार सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर में जा घुसी। यह कार इंगोरिया से बड़नगर की तरफ जा रही थी। बालोदा आमला गांव में रहने वाले किसान भैरूसिंह राजपूत उम्र 60 साल कार ड्राइव कर रहे थे। कार में उनकी धर्मपत्नी गोपालबाई उम्र 55 साल और शिवाबाई उम्र 50 साल बैठे हुए थे। हादसे में भेरूसिंह राजपूत और शिवाबाई की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि गोपालबाई की हालत गंभीर है। उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भानेज परिवार में था विवाह समारोह
मंगलवार को इंगोरिया में भेरूसिंह के भानेज जितेंद्र सिंह राठौर के परिवार में विवाह समारोह था। भेरूसिंह और उनके परिवार के सदस्य इस विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सुबह अपनी कार से वापस अपने गांव बालोदा आमला जाने के लिए निकले थे। बड़नगर की चौड़ाई कम है, हादसे के बाद ट्रेक्टर और क्षतिग्रस्त कार दोनों ही वाहन सड़क पर पड़े रहे। इस वजह से मार्ग पर अन्य वाहनों को आवागमन में परेशानी आई। कुछ ही देर में बड़नगर रोड़ पर लंबा जाम लग गया।
ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
इंगोरिया थाने से करीब आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने मार्ग पर जाम खुलवाना शुरू किया। एक घंटे से भी अधिक समय तक सैकड़ो वाहन इस मार्ग पर लगे जाम में फंसे हुए थे। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। लोगों का आरोप था कि दुर्घटना के काफी देर बाद तक घायल सड़क पर तड़पते रहे लेकिन इन्हें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। इसी वजह से दो घायलों ने दम तोड़ दिया।
कार चालक ने तेज रफ्तार में किसी वाहन को ओवरटेक किया
बड़नगर से एसडीओपी रविंद्र बोयत भी मौके पर पहुंच गए थे। एसडीओपी ने ग्रामीणों से बात की और उनका आक्रोश शांत किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस के वाहन से ही घायल महिला को उपचार के लिए भेजा गया। इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि कार इंगोरिया से बड़नगर की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर किसी से बात कर रहा था। कार चालक ने तेज रफ्तार में किसी वाहन को ओवरटेक किया, इसी चक्कर में वह रांग साइड आ गया और सामने खड़े ट्रेक्टर को समय रहते देख नहीं सका। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवा दिया गया है।