मध्यप्रदेशराजगढ़

टिकट का आधार संपर्क-संबंध, बैनर-पोस्टर नहीं काम होगा

कार्यकर्ताओं को सीख देते हुए नेताओं को आईना दिखा गए भाजपा के प्रदेश प्रभारी

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने जिला मुख्यालय पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए

समाचार आज। राजगढ़

यह भाजपा है. यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं को देखने के लिए हजार आंखें होती है. कोई यह समझे कि संपर्क-संबंध, बैनर-पोस्टर के आधार पर टिकट मिल जायेगा तो यह भूल जाना. मैंरे रहते हुए यह नहीं होगा.

उक्त बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने जिला मुख्यालय पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीख व नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि टिकट का आधार सिर्फ काम होगा और टिकट कार्यकर्ता की विश्वसनीयता, उसके समर्पण, परिश्रम के आधार पर मिलेगा.

श्री राव राजगढ़ जिला संगठन के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विभिन्न मोर्चाे, मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने आए थे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी की चापलूसी करने से, संबंध-संपर्क बना लेने से अथवा बैनर-पोस्टर लगा लेने से टिकट मिलने वाला नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं 2023 के आने वाले विस चुनाव व 24 के लोस चुनाव के पूर्व प्रदेश से जाने वाला नहीं हूं. मैं जो कह रहा हूं वह करके दिखाऊंगा इस बात का कार्यकर्ता भरोसा करें. जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए पसीना बहायेगा, जनता के बीच जाकर कार्य करेगा, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेगा, हितग्राहियों को लाभांवित करने का प्रयास करेगा वह हमारा असली कार्यकर्ता माना जायेगा. प्रदेश संगठन प्रभारी ने कहा कि कोई यह नहीं सोंचे कि कार्यकर्ताओं की मेहनत दिखती नहीं है. भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हजारों आंखों से देखती है और कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन करने के बाद निर्णय लेती है.

कांग्रेस को संग्रहालय में रखने के उपाय करने होंगे

प्रदेश भाजपा संगठन प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि वे माह में 15 दिन मप्र में रहेंगे. 15 दिनों में वे प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाने का प्रयास करेंगे. इसकी शुरूआत राजगढ़ से की गई है. हमें न केवल हर जिले को भाजपा का गढ़ बनाना है बल्कि कांग्रेस को संग्रहालय में रखने जैसी वस्तु बनाना है. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से सक्रिय रहने, जनता के बीच जाने, सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. श्री राव ने कहा कि संगठन को मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही. इस अवसर पर संभाग प्रभारी कविता पाटीदार, जिला प्रभारी वीरेन्द्र राणा, जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव सहित पार्टी पदाधिकारी, कायकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button