उज्जैन में शनिवार को भी 5 कोरोना पॉजीटिव मिले, पीएम ने कहा-3 जनवरी से बच्चों को कोरोना वैक्सीन

corona in ujjain
समाचार आज । उज्जैन
देश-प्रदेश की तरह उज्जैन में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी कोरोना संक्रमित 5 नए मरीज मिले है। इस तरह पिछले दो दिनों में ही अब १० नए मरीज और १७ दिनों में कुल २० नए मरीज सामने आये हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी अब अलर्ट हो गया है। रात्रिकालीन कफ्र्यू के साथ-साथ मॉस्क लगाने के लिए सख्ती शुरू की गई है। बिना मॉस्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमते पाये जाने पर 200 रुपए जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है।
3 जनवरी से 15 से 18 साल के उम्र वालों को वैक्सीन
इधर नईदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात देश के नाम संबोधन किया। जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने देर शाम 9 बजकर 46 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया और करीब 10 बजे खत्म किया।
10 जनवरी से बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को देंगेबूस्टर डोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में दूसरा बड़ा ऐलान किया कि 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी। पीएम ने कहा कि 60+ उम्र वाले कॉ-मॉरबिडिटी (गंभीर बीमारी से पीडि़त) वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन का विकल्प दिया जाएगा। इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से ही की जाएगी।