मध्यप्रदेश

उज्‍जैन में शिप्रा के बड़े पुल से कूदी साइंस कॉलेज की छात्रा

समाचार आज । उज्जैन

उज्‍जैन में गुरुवार की रात रामघाट के नजदीक शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक युवती ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। होमगार्ड के तैराक दल की मदद से पुलिस शुक्रवार को पूरे दिन इस युवती के शव की तलाश में जुटी रही। शव को नदी में तलाशकर बाहर निकाल लिया गया।

गुरूवार रात करीब 8 बजे कुछ लोगों ने शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक युवती को शिप्रा नदी में छलांग लगाते हुए देखा। मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही यह युवती तेज बहाव में बहकर आगे निकल गई। जीवाजीगंज पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। रात करीब 10 बजे तक युवती की शिप्रा नदी में तलाश की गई। रात अधिक होने की वजह से तलाशी अभियान रोका गया। शुक्रवार सुबह फिर से होमगार्ड तैराको का दल मोटरबोट की सहायता से महिला की तलाश में जुट गया।

दोपहर में मिला

दोपहर में युवती का शव तलाश लिया गया। उसकी पहचान रोशनी सोनी पिता केलाश सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी भागसीपुरा के रूप में की गई है। रोशनी गुरूवार शाम 6:45 बजे के आसपास घर से निकली जो काफी देर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, काफी तलाशने के बाद रोशनी नहीं मिली तो परिजनों ने खाराकुआं थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। शुक्रवार सुबह जब परिजन खाराकुआं थाने पर पहुंचे तो उन्हें जीवाजीगंज थाने के टीआई से संपर्क करने को कहा गया। परिवार ने जीवाजीगंज थाने पर संपर्क किया तो उन्हें शिप्रा नदी से तलाश कर निकाली गई युवती की लाश की शिनाख्त की करवाई गई। परिजनों ने रोशनी की लाश होने की पुष्टी की।

बीसीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी मृतका

परिजनों ने बताया कि रोशनी माधव साइंस कॉलेज से बीसीए फाइनल कर रही थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में रहने लगी थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button