चालू लाइन में लगा रहे थे स्मार्ट मीटर, केबल महिला पर गिरी, मौत

मौके से भाग निकले बिजली कंपनी ठेकेदार के कर्मचारी
समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन शहर में आगर रोड़ 5 नंबर नाका क्षेत्र के विराट नगर में एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह महिला अपने घर में सफाई कर रही थी, इस दौरान करंट की चपेट में आ गई। इस घटना के लिए महिला के परिजनों और विराट नगर के अन्य रहवासियों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने में लापरवाही को जिम्मेदार माना है। घटना के बाद इलाके में हंगामा हुआ तो यहां स्मार्ट मीटर लगाने वाले ठेकेदार फर्म के तमाम कर्मचारी उल्टे पांव भाग निकले।
उज्जैन के आगर नाका स्थित विराटनगर में गुरुवार दोपहर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा था। दोपहर के समय विराटनगर में रहने वाले मोहनलाल के घर भी मीटर लगाने वाले कर्मचारी पहुंचे। इन्होंने मोहनलाल से मीटर लगाने का बोर्ड मंगाया, मीटर बदला और इसके बाद आगे बढ़ गए। मीटर लग जाने के बाद मोहनलाल अपने घर से नजदीक ही किसी काम से चले गए।
चमेली बाई पर गिरा तार और हुआ हादसा
घर में उनकी पत्नी चमेलीबाई उम्र 40 साल अपने घर में झाड़ू लगाने लग गई। इसी दौरान कुछ देर पहले ही लगाया गया बिजली का तार चमेलीबाई पर आ गिरा और वे करंट की चपेट में आ गई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही चमेलीबाई की मौत की खबर विराट नगर पहुंची, इस क्षेत्र में रहने वाले लोग आक्रोशित हो गए। हंगामा होते देख इलाके में काम कर रहे स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारी रफुचक्कर हो गए।
चालू लाइन में काम कर रहे हैं कर्मचारी
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारी चालू लाईन में ही काम रहे है। हर दिन के मीटर लगाने के टारगेट को पूरा करने के चक्कर में ताबडतोड मीटर बदले जा रहे है। तार ठीक से लगे है या नहीं, इसका भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ है। फिलहाल चिमनगंज मंडी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर चमेलीबाई के शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों के बयानों के आधार पर मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।