उज्जैन

उज्जैंन क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा चलाते दो आरोपियों को पकड़ा

उज्जैन, समाचार आज। क्राइम ब्रांच व चिमनगंज मंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने आगर रोड स्थित इंदिरा नगर व गांधीनगर क्षेत्र से दो आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा चलाते हुए पकडा है। इनके से एक के पास से देसी रिवाल्वरर भी मिली है।

दोनों के पास से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शकन का रिकार्ड भी पुलिस को मिला है। चिमनगंज पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उज्जैन की क्राइम ब्रांच को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ऑनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा चला रहे थे। शनिवार देर रात करीब 1बजे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व चिमनगंज मंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदिरा नगर व गांधीनगर के दो ठिकानों पर दबिश दी। सूचना मिली थी कि यहां पर 2 लोग ऑनलाइन सट्टा चलाते है।

क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शुभमपुरी गोस्वामी व चंद्रशेखर श्रीवास्तव को मोबाइल में सट्टा id चलाते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर एक आरोपी से लगभग 7 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन दिखा व दूसरे आरोपी की तलाशी ली तो उससे अवैध एक पिस्टल व कारतूस जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच ने आगे की कार्रवाई के लिए। दोनों आरोपियों को चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द किया।

हम आपको बता दें कि उज्जैन शहर में क्रिकेट सट्टा और आईडी सट्टा काफी जोरों पर है। इसे लोगों को अभी तक सिर्फ क्राइम ब्रांच ही पकड पाई है। क्षेत्र की थाना पुलिस ऐसे अवैध धंधेबाजों तक नहीं पहुंच पाई है। जितने भी जुआ-सट्टा से जुड़े मामले कानून की पकड़ में आये हैं वो क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े है।

क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी संजय यादव ने बताया कि जुआ-सट्टा एक सामाजिक बुराई है और इसका अवैध व्याजपार करने वालों की धरपकड़ का अभियान लगातार चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button