उज्जैन में दिखा सलवार-सूट पहनने वाला चोर

धन्नालाल की चाल से चुरा ले गया ढाई लाख का माल, सीसीटीवी से खुला राज
समाचार आज
उज्जैन के फ्रीगंज में स्थित धन्नालाल की चाल में शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक चोर हरे रंग का सलवार सूट पहनकर घर में घुसा और घर में से करीब ढाई लाख रुपए का माल चुरा ले गया। इस दौरान घर की महिला जागी तो चोर ने हथियार दिखाकर उन्हें चुप कर दिया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। नीलगंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उज्जैन शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है और चोर ठंडी रातों और पुलिस के सुस्त रवैये का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात धन्नालाल की चाल के एक घर में चोर ने घरवालों के नींद में होने का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। नीलगंगा थानाक्षेत्र के धनालाल की चाल में रहने वाले जगदीश वर्मा अपने परिवार के साथ घर में ही थे।
सुबह साढ़े तीन बजे घर में जाता दिखा चोर
तड़के 3:30 बजे लड़की के ड्रेस में एक चोर वर्मा के घर में लगे लोहे के दरवाजे को खोलकर बड़ी आसानी से घुस गया। इस दौरान परिवार के लोग घर में ही थे। चोर ने घर की अलमारी से 70 हजार रुपए नकद, 2 मंगलसूत्र, एक अंगूठी, 2 झुमके, 1 सोने की चेन को चुरा ले गया। चोर ने करीब ढाई लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उद्योगपुरी में काम करने वाले जगदीश वर्मा के घर पर चोरी की यह वारदात हुई है। चोर सुबह करीब साढ़े तीन बजे घुसा। पास ही में लगे सीसीटीवी में वो रेकी करता हुआ दिखाई रहा है।
लड़की की ड्रेस में आया, महिला की नींद खुली तो चाकू दिखाकर डराया
खास बात ये कि चोर लड़की की ड्रेस पहनकर चोरी करने आया था। हरे रंग की सलवार कमीज और मुंह पर दुपट्टा बांधकर पहुंचा था। चोरी करते समय चोर के हाथ में से चाबी गिर गई, जिससे वहीं सो रही जगदीश वर्मा की पत्नी प्रभा वर्मा की नींद खुल गई। प्रभा ने चोर को ललकारा तो उसने चाकू मारने की धमकी देकर मुंह बंद कर दिया और घर के बाहर से गेट लगाकर फरार हो गया।