मध्यप्रदेश

उज्जैन में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर

समाचार आज

उज्‍जैन में दुष्कर्म के आरोपित युवक ने मां और पत्नी के साथ जहर खा लिया। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। परिवार लोहे के पुल का रहने वाला है और परिजनों का आरोप है कि युवती उनके परिवार के युवक पर बार-बार दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा कर उनसे रुपए ऐंठ रही है, इस कारण परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया है।

उज्जैन में लोहे के पुल निवासी एक युवक आशी खान मुंबई में कपड़ों का कारोबार करता था। उसकी पहचान एक एयर होस्टेस से हो गई थी। बाद में युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। आशी खान जमानत पर छूटकर उज्जैन आया। यहां भी युवती ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। जेल से बाहर आने के बाद शुक्रवार को आशी खान ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसका उसने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया है। युवक का कहना है कि युवती उसे पैसों की डिमांड कर परेशान कर रही है तथा रुपये नहीं देने पर जहर खाने की धमकी दे रही है।

गुरुवार को ही जमानत पर छूटा

गुरुवार को ही युवक जमानत पर जेल से छूट कर आया था। इसकी जानकारी मिलने पर युवती शुक्रवार सुबह उसके घर पहुंच गई और उस पर रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगी। जिससे परेशान होकर आशी खान ने अपनी मां परवीन तथा पत्नी इंशा खान के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने से पूर्व तीनों ने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया है। इसमें युवती पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ब्‍लैकमेलिंग का आरोप

परिवार के सदस्य़ ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती पर आरोप लगाया है कि उसने पहले मुंबई में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया, फिर उज्जै न में भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवारजनों का आरोप है कि युवती दो बार डेढ़-डेढ़ लाख रुपए ले चुकी और अब खुद को गर्भवती बताकर फिर 5 लाख रुपए मांग रही है, इस कारण परेशान होकर परिवार जनों ने जहर खाकर जान देने जैसा कदम उठाया है। वहीं युवती का कहना है कि आशी खान ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाये हैं। उसने किसी को ब्लैककमेल नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button