करणी सेना सदस्यों से मारपीट के मामले में महिदपुर टीआई लाइन अटैच

उज्जैन, समाचार आज। जिले के महिदपुर थाना प्रभारी (TI) टीआई को गुरुवार शाम को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।टीआई पर आरोप था कि उन्होंने बुधवार को करणी सेना के प्रदर्शन दौरान प्रदर्शनकारियों से मारपीट की थी। इसी बात पर नाराज करणी सेना कार्यकर्ता गुरुवार को भी आंदोलन कर रहे थे।
उज्जैन जिले के महिदपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को टीआई दिनेश भोजक द्वारा मारपीट करने के मामला गरमा गया है। गुरुवार को सैकड़ों की तादात में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महिदपुर पुलिस थाने का घेराव किया। साथ ही टीआई दिनेश भोजक को निलंबित करने की मांग की है। हालाकि पुलिस थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भोपाल में हुए प्रदर्शन के समर्थन में बुधवार को करणी सेना ने शहर के बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक द्वारा करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई थी। लेकिन आज गुरूवार को एक बार फिर करणी सेना के कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में पुलिस की कथित ज्यादती के विरोध में मैदान में उतर गए है।
टीआई भोजक पर कार्रवाई के लिए गुरुवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजपूत बोर्डिंग से पुलिस थाने तक रैली निकाली। साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। करणी सैनिकों ने पुलिस थाने का घेराव किया है।
उनकी एक ही मांग है कि थाना प्रभारी दिनेश भोजक को निलंबित किया जाए। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया है।
दोपहर बाद धरनास्थल पर जाकर एसडीओपी महिदपुर आरके राय ने प्रदर्शनकारियों को जानकारी दी कि एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने TI दिनेश भोजक को लाइन अटैच कर दिया है। इसके बाद करणी सेना ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
आक्रोश की वजह
हम आपको बता दें कि बुधवार को उज्जैन जिले के महिदपुर में करणी सेना द्वारा सीएम का पुतला जलाने को लेकर पुलिस कर्मियो की कार्यकर्ताओं के साथ झड़प होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था।
भोपाल में चल रहे करणी सेना के प्रदर्शन के बाद करणी सेना सर्व समाज द्वारा प्रदेश के अलग अलग इलाको में प्रदर्शन कर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया जा रहा था। इसी क्रम में बुधवार को महिदपुर के बस स्टेण्ड के पास करणी सेना के कार्यकर्ता सीएम का पुतला जला रहे थे।
इस दौरान वहां पहले तय कार्यक्रम के अनुसार निकल रही शौर्य यात्रा भी आ गई। पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ता को सीएम का पुतला जलाने से रोका तो पुलिस और कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई। जिससे बात इतनी बढ़ गई की पुतले को लेकर छीना झपटी तक हो गई और इस बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ता को जमकर पिटा।