कुबेरेश्वर धाम आये वाहनों का रुख उज्जैन की ओर, महाकाल के सभी रास्तोंं पर जाम

भीड़ इतनी कि एक दिन पहले ही महाशिवरात्रि जैसे हालात,
शहर में ट्राफिक इतना कि स्कूलों की जल्दी छुट्टी करना पड़ी…
समाचार आज । उज्जैन
श्री महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए आस्था का सैलाब उमडऩे लगा है। सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम से भी हजारों श्रद्धालुओं निजी वाहन से आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह 9 बजे से पहले ही कई पार्किंग स्थल फुल हो गए थे। इस बीच महाकाल जाने वाले रास्ते जाम हो गए हैं और इसमें सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। बसों के रूट भी आज से ही बदल दिए गए हैं। प्रशासन के सारे अनुमान धरे रह गए बाबा के दर्शनों के लिए देशभर से भक्तों आने का सिलसिला तीन दिनों से चल रहा है।
पुराने शहर में महाकालेश्वर दर्शनों के लिये आ रहे हजारों यात्रियों की संख्या को देखते हुए प्रायवेट स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की जल्दी छुट्टी के मैसेज उनके परिजनों के मोबाइलों पर भेजे हैं। हालांकि कल महाशिवरात्रि पर्व पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। पुराने शहर के सैकड़ों बच्चे इंदौर रोड़ और देवासरोड़ स्थित प्रायवेट स्कूलों में पढ़ते हैं। पुराने शहर में लगातार बढ़ रही लोगों की भीड़ और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर प्रायवेट स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर जल्दी छुट्टी की सूचना दी है। स्कूल प्रबंधन ने मैसेज में लिखा है कि शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव होने के कारण जल्दी छुट्टी की जा रही है। इधर महाशिवरात्रि पर्व के लिये प्रशासन द्वारा प्रायवेट स्कूलों की बसों का अधिग्रहण भी किया गया है। करीब 100 बसों से श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से मुफ्त में लाने व छोडऩे का काम किया जाना है।
महाकाल मंदिर जाने वाले सभी रास्ते जाम
शुक्रवार सुबह स्थिति यह थी कि महाकाल मंदिर जाने वाले सभी रास्ते जाम हो गए और इनमें वाहन फंसे हुए थे। इधर प्रशासन ने देवासगेट बस स्टैंड से बडऩगर-बदनावर-रतलाम की ओर जाने वाले बसों का रूट डायवर्ट करते हुए इन्हें फ्रीगंज ब्रिज से नानाखेड़ा भेजा जा रहा है। वहीं हरिफाटक ब्रिज पर बसों का आवागमन बंद कर दिया है। इस कारण नानाखेड़ा स्टैंड से बसें इस रूट पर नहीं आ रही हैं। सुबह में कर्कराज, कलौता समाज की धर्मशाला, मन्नत गार्डन सहित हरिफाटक के नीचे बनाए गए पार्किंग स्थल फुल हो गए थे। प्रशासन का अनुमान था कि महाशिवरात्रि पर्व पर दस लाख श्रद्धालु आएंगे। इसे लेकर पिछले एक पखवाड़े से व्यवस्था में लगा था। लेकिन इससे पहले ही लाखों श्रद्धालुओं के आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
कतार में लगे दर्शनार्थी होते रहे परेशान
नृसिंहघाट से कतार में लगे श्रद्धालुओं को चारधाम तक पहुंचना था। लेकिन चारधाम के बीच से यू टर्न लेकर नृसिंहघाट पहुंच रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ कि वहां बीच रास्ते में गेप होने से लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि किधर मुडऩा है। वे लेफ्ट की बजाय राइट की ओर मुड़कर फिर नृसिंहघाट पहुंच गए। जबकि प्रशासन को वहां पर किसी गार्ड की तैनाती की जाना चाहिए।देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों से उज्जैन पहुंच रहे हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये जीआरपी और आरपीएफ द्वारा अतिरिक्त फोर्स स्टेशन के प्लेटफार्म और परिसर में तैनात किया गया है।
दर्शनार्थियों के आगमन के रास्ते के अनुसार ही पार्किंग की व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि श्रद्धालु गंगोत्री गार्डन की साइड से प्रवेश करेंगे। यहां से चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से रूद्र सागर के किनारे किनारे त्रिवेणी संग्रहालय की ओर जायेंगे। त्रिवेणी संग्रहालय पानी की टंकी, नंदी मंडपम से महाकाल लोक होते हुए मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसिलिटी सेन्टर-1 से होकर कार्तिक मंडपम में प्रवेश करेंगे। दर्शनार्थी कार्तिक मण्डपम अथवा गणेश मण्डपम में बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन के बाद निर्गम द्वार होते हुए गेट नं.-4 अथवा 5 से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।
यहां पर वाहन पार्क किए जा सकेंगे
एसपी ने बताया कि सर्वाधिक दर्शनार्थी इंदौर रोड से उज्जैन की ओर आते हैं, बाकी देवास, बडऩगर, नागदा, आगर आदि मार्ग से उज्जैन पहुंचते हैं। दर्शनार्थियों के आगमन के रास्ते के अनुसार ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इंदौर, देवास, मक्सी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को कर्कराज पार्किंग तक आना होगा। यहां गाड़ी पार्क करके वे कलोता समाज की धर्मशाला से आगे आकर गंगोत्री गार्डन के बगल से निकलकर चारधाम पार्किंग में पहुंचेंगे। इंदौर रोड से आने वाले यात्रियों के लिये मन्नत गार्डन की पार्किंग एवं देवास व मक्सी से आने वाले यात्रियों के लिये इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ मन्नत गार्डन की पार्किंग का भी उपयोग किया जायेगा। बडऩगर नागदा की ओर से आने वाले यात्रियों के लिये मुल्लापुरा चौराहे पर आदिनाथ मंदिर एवं आश्रम के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सभी रास्तों से आ रही भक्तों की भीड़
इंदौर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड सहित सभी रास्तों से वाहन उज्जैन की ओर आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लोग हैं। टे्रफिक इतना अधिक हैं कि पुलिस के इंतजाम करना भारी पड़ रहा है। सीहोर से आने वाले वाहन अधिक हैं।
शिप्रा स्नान के लिए जुटे हजारों श्रद्धालु , टूट रहे दीपक
महाशिवरात्रि पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव के लिए शिप्रा नदी के घाटों पर लाखों दीए लगाए गए हैं। इसकी तैयारियां चल रही है। इस बीच बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोक्षदायिनी शिप्रा में स्नान के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह भी रामघाट सहित सभी घाटों पर स्नान कर रहे थे। घाटों पर आने-जान के कारण दीए भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। रामघाट पर एनाउंस भी नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों सतर्क हो सके।