पहले पत्नी के लिए लूटी थी साड़ी, सजा मिली तो फिर खोला चाकू

उज्जैन में साड़ी लूटने के डेढ़ साल पुराने मामले का आरोपी व्यापारी को अब फिर धमकाने पहुंचा
समाचार आज
उज्जैन में डेढ़ साल पहले एक बदमाश ने भरे बाजार व्यापारी से चाकू की नोंक पर साड़ी लूटने के मामले का आरोपी शुक्रवार रात को एक बार फिर व्यापारी को धमकाने पहुंचा और हथियार दिखाकर समझौते के लिए दबाव बनाने लगा। बदमाश ने व्यापारी के घर पर पथराव किया और कार के कांच भी फोड़ दिये है।
उज्जैन के देसाई नगर निवासी नरेश पिता निरंजन परिहार की टावर चौक पर फैशन प्वाइंट के नाम से साड़ी की दुकान है। 2 जुलाई 2021 को छोटी मायापुरी में रहने वाला बलराम उर्फ विक्की पिता संजय रायकवार नरेश की दुकान से पत्नी को तोहफा देने के लिए चाकू दिखाकर साड़ी ले गया था। जिसकी शिकायत फरियादी ने माधव नगर थाने में की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम को पकड़कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 7 साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है। फिलहाल वह इंदौर हाई कोर्ट के आदेश से जमानत पर है।अब आरोपी विक्की फरियादी दुकानदार पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। बीते 3 फरवरी को भी आरोपी बलराम उर्फ विक्की ने साड़ी व्यापारी नरेश के देसाई नगर स्थित घर पर पथराव कर उनकी कार के कांच फोड़ दिए थे।जिसकी एफआईआर भी माधव नगर थाने में दर्ज की गई है। शुक्रवार रात भी आरोपी दोबारा व्यापारी की दुकान पर आया और समझौते का दबाव बनाने लगा।आरोपी विक्की ने चाकू दिखाकर व्यापारी को धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।आसपास के व्यापारियों के हस्तक्षेप करने पर आरोपी वहां से भाग निकला। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना से फ्रीगंज व्यापारियों में काफी रोष है। हालांकि माधव नगर थाने पर शिकायत करने के बाद भी अभी तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।