Uncategorized
जावरा एसडीएम कार्यालय पंहुचे कांग्रेसी नेता रैली निकालकर किसानों की समस्याओ को लेकर जमकर की नारेबाजी….
दरअलस इन दिनों किसानों पर आसमानी आफत ओलावृष्टि के बाद अब किसानों की बर्बाद फसलों का ठीक से सर्वे कराने और उच्चित मुवाज़ा दिलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी आज मैदान में नजर आई जावरा के रेलवे स्टेशन चैराहे से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली और जावरा एसडीएम कार्यालय पहुचे और जमीन पर बैठकर नारेबाजी की साथ ही किसानों की खराब फसलों को लेकर ओलावृष्टि के मुवाज़े की मांग की, साथ ही स्थानीय प्रशासन को चैतावनी दी की अगर किसानों उनकी बर्बाद हुई फसलों का सही से सर्वे कर उच्चित मुवाज़ा नहीं दिया गया तो हम आनेवाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.