उज्जैन

उज्‍जैन की कमल कॉलोनी से 4 वर्षीय बच्ची घर के बााहर से लापता

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्जैन की कमल कालोनी में रहने वाली 4 वर्षीय बच्ची मंगलवार दोपहर को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई। बुधवार को 24 घंटे बीतने के बाद भी मासूम का पता नहीं चल सका है। बुधवार को उज्जैन एसपी ने कमान संभाली और वे बच्ची के घर पहुंचे। पुलिस ने अपील की है कि बच्ची के बारे में कुछ भी जानकारी लगने पर तत्काल पुलिस को खबर करे।

शहर के कमल कालोनी निवासी केटरिंग का काम करने वाले राम सिंह राणा की मासूम बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्‍नू मंगलवार दोपहर को घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की माँ घर में काम कर रही थी। करीब तीन बजे तक बच्ची को देखा गया उसके बाद से वो गायब है। करीब एक घंटे तक खोजने के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिवार वालो ने पुलिस को खबर की। शहर के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेजे गए। लेकिन घटना के करीब 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी मासूम बच्ची का अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी के मामले में केस दर्ज कर लिया है।

एसपी पहुंचे घर, बच्‍ची का पता बताने की अपील

घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार दोपहर एसपी सचिन शर्मा बच्ची के घर पहुंचे यहाँ उन्होंने परिवार वालो से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि बच्ची दिनांक 06 जून को दोपहर 02: 45 बजे से 03:30 बजे के बीच घर के बाहर खेल रही थीं और कही चली गईं है। बच्ची के मिलने पर अपने नजदीकी थाने पर पुलिस को सूचित करे। बच्ची का रंग गोरा है और उसने ब्लैक एंड व्हाइट टीशर्ट पहने हुए था। व्हाइट पीछे ब्लैक है ब्लू, जामुनी जैसे रंग की लेगी पहने है। बच्ची का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो घर के बाहर खेल रही है और फिर वापस घर की और दौड़ते हुए चली जाती है।

Related Articles

Back to top button