उज्जैनमध्यप्रदेश

कालभैरव के आसपास मिल रहा लड्डू प्रसाद कितना शुद्ध

जांचने निकली टीम, बेसन-वन‍स्‍पति के लिए सैंपल, एक निर्माता सभी को कर रहा सप्‍लाई

समाचार आज @ उज्‍जैन

उज्‍जैन में श्री महाकालेश्‍वर के बाद जिस मंदिर पर सर्वाधिक दर्शनार्थी पहुंचते हैं वो हैं श्री महाकाल के सेनापति श्री कालभैरव का मंदिर। यहां पर भगवान श्री कालभैरव द्वारा किया जाने वाला मदिरापान देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों में आकर्षण का केंद्र हैं। बढ़ती भीड़ का व्‍यावसायिक लाभ लेने के लिए यहां पर फूल प्रसाद, मदिरा और लड्डू् की दुकानें भी काफी संख्‍या में हैं।

पिछले दिनोंं सरकारी महकमे को शिकायत मिली थी कि यहां मिल रहे लड्डू प्रसादी को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के प्रसाद की तरह ही शुद्ध बताकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। जिला प्रशासन को कालभैरव मंदिर के आसपास की दुकानों पर मिलावटी  लड्डू प्रसाद बिकने की शिकायत प्राप्त होने पर गुरुवार 29 जून को  कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा कालभैरव मंदिर के आसपास की दुकान पर प्रसाद के रूप में बिकने वाले  लड्डू की जांच की गई एवं सेंपलिंग की गई।

एक ही जगह हो रहा था निर्माण, वहां से सभी को सप्‍लाई

टीम को दुकानदारों द्वारा बताया गया कि उक्त  लड्डू टोड़ी मोहल्ला भैरूगढ़ में रहने वाले योगेश मालवीय द्वारा सप्लाय किया जाता है। दल द्वारा निर्माण स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण कर बेसन  लड्डू एवं वनस्पति के नमूनें जांच हेतु लिये गये हैं। शुद्ध घी का बताकर यह लड़डू बेचे जा रहे थे जबकि इनका निर्माण वनस्‍पति से हो रहा था। टीम ने एक से एकत्र किये गये नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे है। साथ ही लड्डू निर्माण स्थल पर लायसेंस की शर्तों का पालन न होने पर जरूरी सुधार करने का नोटिस जारी करने की कार्यवाही की है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जावेगी।

००००००००००

Related Articles

Back to top button