उज्जैन

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दावा – मणिपुर और हरियाणा में कानून राज कायम

उज्जैन में कार्यकर्ताओं का जीत का मंत्र देने आये मंत्री की मीडिया से चर्चा

समाचार आज। उज्जैन

मध्यप्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, कानून का राज कायम है। सरकार कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। फ्री की योजना पर बोले, मध्यप्रदेश की जीडीपी और आय अच्छी है, इसलिए कल्याणकारी योजना के लिए शिवराज सरकार प्रयास कर रही है।

श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन -पूजन किये। पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन करवाया। श्री तोमर का मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दुपट्टा,स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।

कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश

एक सवाल के जवाब में श्री तोमर ने कहा कि वे मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारी के लिए आए हैं। मतदान केंद्रों पर मध्य प्रदेश की जन कल्याण कारी योजना का असर दिख रहा है। कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री तोमर बुधवार को उज्जैन पहुंचे। वे चुनाव को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने फ्रीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे। तोमर ने जीत का मंत्र देते हुए कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो, आपके मन का हो या नहीं, आपको बीजेपी को ही प्राथमिकता देना है।

सरकार हम ही बनायेंगे

श्री तोमर उज्जैन जिले में संभागीय बैठक एवं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। संभाग के मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, उज्जैन जिले के अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारी की बैठक ली। बैठक से पहले उज्जैन के पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से लोकशक्ति कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया। कहा कि आगामी नवंबर में विधानसभा के चुनाव होना हैं। चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगे और सरकार हम ही बनाएंगे। इस मोके पर मंत्री मोहन यादव, प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, सोनू गेहलोत, जगदीश अग्रवाल सहित शहर के कई नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button