सप्त ऋषि की 6 नई मूर्तियां मुंबई से रवाना, सोमवार को पहुंच जायेंगी उज्जैन

तीन महीने पहले तेज आंधी और तूफ़ान के दौरान महाकाल लोक से उड़ गई थी मूर्तियां
समाचार आज @ उज्जैन
महाकाल महालोक में स्थापित करने के लिए सप्तऋषि की छह मूर्तियां सोमवार 14 अगस्त को उज्जैन पहुंचने की संभावना है। यह मूर्तियां मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। 28 मई को तेज आंधी और तूफ़ान के बाद सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां हवा में उड़कर गिर गई थी।

तेज आंधी और तूफ़ान में तीन माह पहले 28 मई को सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां गिरकर टूट गई। किसी का हाथ तो किसी का सिर खंडित हो गया। अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा था। पहले सप्त ऋषि की 6 मूर्तियों को रिपयेर करने की बात हुई। विरोध बढ़ा तो सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा की थी की सभी मूर्तियों को दोबारा नए सिरे से बनवाया जाएगा। अब करीब तीन माह बाद मुम्बई से सभी 6 नई मूर्तियां बनकर उज्जैन के लिए रविवार को रवाना हो गई है। सोमवार को मूर्तियों के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। मूर्तियों के आते ही उन्हें स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जायेगा। सूत्राें का कहना है कि नई प्रतिमाएं और उनका बैस मजबूत रखा गया है। प्रतिमाओं को स्टैंड पर लोहे की राड व सीमेंट कांक्रीट मटेरियल से स्थापित किया जाएगा। ताकि तेज हवा से भी नुकसान नहीं हो सके।