
समाचार आज @ उज्जैन
(Ambani in mahakal) उद्योगपति अनिल अंबानी ने शनिवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये। उनके साथ पत्नी टीना अंबानी, बेटा अनमोल और बहू कुशा भी थीं।
सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे अंबानी परिवार ने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया। इसके बाद वे काफी देर तक नंदी हाल में बैठे और यहां पर फोटोग्राफी करते रहे।
मंदिर प्रशासन के दोहरे नियमों से नाराजगी
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति इन दिनों दोहरे नियम चला रहा है। नेता, अभिनेता और उद्योगपति गर्भगृह में जाकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर रहे हैं, जबकि आमजन को 200 फीट की दूरी पर धक्का नसीब हो रहा है। वे भगवान महाकाल की एक झलक भी नहीं पा सकते। मंदिर समिति ने सावन प्रारंभ होने के पहले गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित करने का ऐलान किया था। लेकिन मंदिर प्रशासन के ही नुमाइंदों ने इस दौरान कई लोगों को गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन करवाया तो कई लोगों द्वारा विनती-हंगामा करने के बावजूद गर्भगृह के नजदीक नहीं जाने दिया गया। शनिवार को ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गर्भगृह से प्रवेश देने पर असमर्थता जताई थी और शनिवार को ही अंबानी परिवार ने न सिर्फ गर्भगृह से दर्शन किया बल्कि नंदी हाल और गर्भगृह में फोटोग्राफी भी की, जो कि पूर्णत: प्रतिबंधित है। कलेक्टर का कहना है कि हम आम लोगों को गर्भगृह में इस कारण प्रवेश नहीं दे सकते कि फिर सभी लोगों को दर्शन कराना मुश्किल हो जायेगा।
एक समान हो नियम
हमारी आपत्ति अंबानी परिवार या अन्य लोगों द्वारा गर्भगृह में जाकर पूजन करने से नहीं है। हमारा सिर्फ यह कहना है कि गर्भगृृह से दर्शन का अधिकार या तो सभी को मिलना चाहिए, या फिर किसी को नहीं मिलना चाहिए। मंदिर समिति का यह दोहरा व्यवहार उचित नहीं है।