Retired soldier beaten: उज्जैन में भाजपा नेता ने पहले स्कूटर सवार दंपति को गिराया, फिर रिटायर्ड जवान को पीटा
Retired soldier beaten:

Retired soldier beaten: उज्जैन में 17 अक्टूबर मंगलवार की रात होटल संचालक भाजपा नेता ने रिटायर्ड बीएसएफ जवान के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। बचाने आये लोगों को भी बुरी तरह पीटा। रिटायर्ड जवान ने इन लोगों से एक परिवार को बचाने का प्रयास किया था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शांति पैलेस चौराहा से पहले विद्यापति नगर चौराहे पर बालाजी पान की दुकान के सामने मंगलवार रात करीब 11 बजे एक्टिवा सवार दंपति कार चालक द्वारा अचानक दरवाजा खोलने से गिर गये उन्हें मामूली चोंट लगी। दंपति ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे उन्हेें धमकाने लगे। उसी दौरान पान की दुकान पर खड़े शिवम भावसार, दीपक मालवीय और विशाल जोशी (रिटायर्ड सैनिक) निवासी आकांक्षा परिसर विद्यापति ने कार चालक को समझाने का प्रयास किया। कार में राज सागर रेस्टोरेंट का संचालक ओम मेघवंशी (भाजपा नेता), सागर मेघवंशी और अविनाश सवार थे। तीनों ने विवाद शुरू कर दिया और लात-घूंसों के साथ डंडे से विशाल जोशी के साथ मारपीट शुरू कर दी। सिर में चोंट लगने पर विशाल खून से लथपथ हो गया। दीपक और शिवम ने बीच-बचाव के प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई और धमकी दी कि हमें जानते नहीं हो। तीनों कार लेकर मौके से भाग निकले। मारपीट की जानकारी लगने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और गंभीर घायल विशाल को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। थाना नानाखेड़ा पर 3 नामजद आरोपी बीजेपी नेता ओम मेघवंशी, सागर और अविनाश के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है मामले में पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा।