Ujjain crime update: शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेकने वाला गिरफ्तार, साथी की तलाश
Ujjain crime update: गिरफ्तारी पर घोषित था 10 हजार का इनाम

Ujjain crime update: उज्जैन में कोयला फाटक स्थित शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसका साथी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
उज्जैन की कोतवाली पुलिस के मुताबिक कोयला फाटक पर शासकीय शराब दुकान पर गुरुवार रात दो युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। महंगी शराब देने की बात पर उनका विवाद सेल्समेन अरुण यादव से हो गया था। बदमाश गाली-गलौच और धमकी देकर भाग निकले थे। जिसके बाद दोनों बदमाशों ने वापस आकर दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया था। घटनाक्रम में दुकान पर खड़ा ग्राहक संदीप चौधरी और कर्मचारी मृणाल ठाकुर झुलस गए थे।
तुरंत हो गई थी पहचान
पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें बदमाशों की पहचान विपिन उर्फ भैया पिता हरनामसिंह परिहार निवासी सुदामा नगर और राहुल पिता गोविंद नानेरिया निवासी सख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे देवासगेट के रूप में हुई। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
रात में घर जाते वक्त दबोचा
रात में सूचना मिलने पर हीरामिल की ओर सुदामानगर जाते समय विपिन को पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। जिसे रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बदमाश का दूसरा साथी राहुल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समेन अरुण यादव की शिकायत पर पेट्रोल बम फेंकने का प्रकरण दर्ज किया गया था।