Ancient Radha Krishna statues found: राजगढ़ से चोरी राधाकृष्ण की प्राचीन प्रतिमाएं उज्जैन से बरामद
Ancient Radha Krishna statues found: रियासत कालीन मंदिर से चोरी हुई थी अष्टधातु की मूर्तियां

Ancient Radha Krishna statues found: मध्यप्रदेश के राजगढ़ (ब्यावरा) के भंडारा गली में स्थित रियासत कालीन मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु से बनी प्राचीन मूर्तियां राजगढ़ पुलिस ने उज्जैन से बरामद की है। गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा राजगढ़ पुलिस ने राजगढ़ में किया है।
ये प्राचीन मूर्ति दो सप्ताह पहले करीब 28 नवंबर की रात को चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में राजगढ़ के कालाखेत इलाके में रहने वाले मुख्य आरोपी दिलीप मालवीय (45) को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मूर्ति को जमीन के अंदर छिपा रखा था। मूर्ति के साथ ही पुलिस को कुछ समय पहले राजगढ़ के शंकर कालोनी के हनुमान मंदिर से गायब हुआ चांदी का मुकुट भी बरामद हुआ हैं।
मंदिर के पुजारी दीपक त्रिपाठी के मुताबिक राजगढ़ के भंडारा गली में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से गुरुवार 28 नवंबर की देर रात को 2 अष्टधातु की मूर्तियों को अज्ञात चोर चुरा ले गए। सुबह 6 बजे जब पुजारी की दादी कलादेवी मंदिर में रोज की तरह ही साफ-सफाई करने के लिए पहुंची तो घटना का पता चला। पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में खुशी छा गई। लोगों ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।