उज्जैन
Sahastrabahu Janmotsav: भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव समारोह रविवार को मनेगा
Sahastrabahu Janmotsav: कलाल राय समाज मनायेगा प्रकटोत्सव, पूजन-अभिषेक के बाद निकले चल समारोह

Sahastrabahu Janmotsav: भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव समारोह रविवार को कलाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जायेगा।पंचायत कलाल राय समाज के अध्यक्ष रमेश राय ने बताया कि समाज द्वारा रविवार को सुबह 9 बजे समाज की निजातपुरा स्थित धर्मशाला में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा का पूजन-अभिषेक होगा और उसके बाद छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा। दोपहर में महिलाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पर्धाएं भी आयोजित की गई हैं। शाम 4 बजे समाज की धर्मशाला से ही एक चल समारोह निकाला जायेगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों निकलेगा। शाम 7 बजे कोयला फाटक हीरामिल गेट स्थित महाकाल परिसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। जिसमें समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी, समाज के गौरव जनप्रतिनिधि और बुजुर्गजनों का सम्मान किया जायेगा।