उज्जैन

Ujjain railways: उज्जैन रेलवे स्टेशन का अवंतिका भवन ग्रीन बिल्डिंग

Ujjain railways: चेन्नई में ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस कार्यक्रम में मिला सम्मान

Ujjain railways:

उज्जैन के रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित अवंतिका बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
23 नवंबर को चेन्नई में आयोजित ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस कार्यक्रम में ग्रीन न्यू बिल्डिंग श्रेणी के तहत रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग अवंतिका को ग्रीन-को रेटिंग प्रणाली के मूल्यांकन के आधार पर आईजीबीसी द्वारा ग्रीन न्यू बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित रेटिंग से सम्मानित किया गया । आईजीबीसी अधिकारियों के अनुसार ग्रीन-को रेटिंग से प्रमाणित होने वाली उज्जैन रेलवे बिल्डिंग अवंतिका भारतीय रेलवे की पहली व्यावसायिक बिल्डिंग है।


इस कार्यक्रम में ग्रीन रेटिंग शील्ड और प्रमाण पत्र रतलाम मंडल की ओर से आईजीबीसी अधिकारियों द्वारा वी. सुब्रमण्यम, मंडल पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग मैनेजर, इंदौर को प्रदान किया गया। अवंतिका बिल्डिंग को यह रेटिंग वर्ष 2023 से 2026 के लिए प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button