Mahakal Darshan: महाकाल दर्शन के लिए आये अभिनेता गोविंदा की पत्नी-बेटे
Mahakal Darshan: दोनों ने गर्भगृह के बाहर से महाकाल का आशीर्वाद लिया

Mahakal Darshan: फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन आहूजा ने मंगलवार को उज्जैन आकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। दोनों ने गर्भगृह के बाहर से महाकाल का आशीर्वाद लिया।
दोनों सुबह उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। गर्भगृह बंद होने के चलते दोनों ने नंदी हॉल से दर्शन और पूजन किया। गोविंदा भी कई बार उज्जैन आकर महाकाल मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। फिल्म अभिनेता गोविंदा 2015 में भी उज्जैन आये थे। इस दौरान उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष का पूजन अभिषेक समेत विशेष अनुष्ठान कराया था इसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक और पूजन किया था।
मई-२०२३ में भी आई थीं गोविंदा की पत्नी
इसी साल मई में भी गोविंदा की पत्नी सुनीता महाकाल मंदिर में दर्शन करने आई थी लेकिन उस दौरान विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह में फूल-प्रसाद, मोबाइल फोन, बैग इत्यादि सामान ले जाने पर प्रतिबंध है। दरअसल सुनीता आहूजा 15 मई 2023 को महाकाल मंदिर के गर्भगृह से दर्शन किये थे। दर्शन के दौरान वे अपना चमड़े का पर्स गर्भगृह में ले गयी थी जिसके बाद उनका फोटो वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था। पूरे मामले में प्रशासक संदीप सोनी की ओर से नोटिस भी जारी हुआ था। जिस पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई है।