मध्यप्रदेश

Crime: रतलामी जमाई ने उज्जैन में ससुराल से उड़ाए थे लाखों के आभूषण

Crime: अब घटना के डेढ़ माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया

Crime: उज्जैन में डेढ़ माह पहले हुई चोरी की वारदात में रतलामी जमाई को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने चोरी के आरोपी जमाई के पास से 3 लाख के आभूषण बरामद किये हैं।

उज्जैन की चिमनगंज पुलिस के मुताबिक 28 अक्टूबर को ढांचा भवन में रहने वाली निर्मला पति रामेश्वर सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घर की दीवान पेटी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गये, जिसकी कीमत 3 लाख रूपयों से अधिक है। परिवार ने कई दिनों से घर भी सूना नहीं छोड़ा है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पहले परिवार के सदस्यों पर शंका होने के चलते पूछताछ की गई, लेकिन चोरी में किसी का हाथ होना सामने नहीं आया।

जांच के दौरान जमाई पर हुई थी शंका

जांच में पता चला कि कुछ दिनों पहले रतलाम में रहने वाला जमाई नवीन पंवार आया था। एक रात रूकने के बाद वापस चला गया था। पुलिस को जमाई पर संदेह हुआ और पूछताछ के लिये बुलाया उसने भी चोरी करने से मना कर दिया लेकिन पुलिस को उस पर शंका बनी हुई थी, जिसे 2 दिन पहले दोबारा से पूछताछ के लिये थाने बुलाया और सख्ती से पूछताछ शुरू की गई। वह टूट गया उसने आभूषण चोरी करना कबूल कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण कीमत 3 लाख बरामद कर बुधवार को मामले का खुलासा किया। दोपहर में उसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

जमाई को पता था कहां रखे हैं आभूषण

बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी जमाई नवीन पिता मुकेश पंवार ने कबूल किया कि उसे पहले से सास निर्मलाबाई के पास आभूषण होने की जानकारी थी। वह पहले उज्जैन में मजदूरी करता था, जिसके चलते आये दिन सास के यहां आता-जाता रहता था। बाद में रतलाम मजदूरी करने चला गया और वहीं रहने लगा। उसे पता था कि आभूषण दीवान पेटी में एक थैली के अंदर रखे हुए है। डेढ़ माह पहले जब वह घर आया तो उसने मौका पाकर दीवान पेटी से आभूषणों की थैली निकाल ली और दूसरे दिन ही रतलाम लौट गया।

Related Articles

Back to top button