ujjain crime news: गिलास में रखकर फोड़ा सुतली बम, किशोर के पेट में घुसा स्टील का टुकड़ा
ujjain crime news: मालिक की बोलेरो ले भागा कर्मचारी

ujjain crime news: उज्जैन में दीपावली के दो दिन बाद युवक ने स्टील के गिलास में सुतली बम रखकर फोड़ा था। बम फटने से टुकड़े-टुकड़े हुए गिलास से निकले स्टील का टुकड़ा वहां खड़े किशोर के पेट में घुस गया था। गंभीर घायल होने पर किशोर का इंदौर में इलाज किया गया, स्वस्थ होने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर प्रकरण दर्ज किया है।
उज्जैन की चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि एकतानगर में रहने वाला अमन पिता फिरोज खान (15) दीपावली के दो दिन बाद दोस्त से मिलने सम्राटनगर गया था। जहां अरबाज नाम युवक ने स्टील के गिलास में रख सुतली बम फोड़ दिया। ग्लिास फट गया और उसका एक बड़ा टुकड़ा फिरोज के पेट में घुस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया था। 15 दिनों बाद फिरोज को डॉक्टरों ने छुट्टी दी और घर भेजा। घायल बालक के लौटने पर पुलिस ने परिजनों को बयान दर्ज कराने के लिये थाने बुलाया। जहां घटनाक्रम सामने आने पर मामले में अरबाज के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार अरबाज की गिर तारी की जाएगी और न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कर्मचारी ले भागा इंडस्ट्रीयल एरिया से बोलेरो
उज्जैन में देवासरोड उद्योगपुरी में इंड्रस्टी के सामने खड़ी बोलेरो बीती रात चोरी हो गई। उज्जैन की नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि ऋषिनगर में रहने वाले प्रवीण दवे उद्योगपुरी में जेमिनी इंड्रस्टी संचालित करते है। 29 नवंबर की रात उन्होने अपनी बोलेरो क्रमांक एमपी 13 जीए 9945 इंड्रस्ट्री के सामने खड़ी की थी। सुबह दिखाई नहीं दी। बोलेरो चोरी होने की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। प्रवीण दवे ने चोरी में अपने यहां काम करने वाले संजय विश्वकर्मा पर शंका जताई है। जो लापता है, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने संजय की तलाश शुरू की है। वहीं देवासरोड उद्योगपुरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। टीआई केएल गेहलोत ने बताया कि जल्द बोलेरो का पता लगा लिया जाएगा। संजय की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
बाइक चोरी कर भागा बदमाश पकड़ाया, पूछताछ जारी
उज्जैन में बाइक चोरी कर भागे बदमाश को कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया गया। उज्जैन की घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बनड़ा का रहने वाला विजेन्द्र पिता घनश्याम राजपूत नजरपुर आया था। उसने अपने अंकल की किराना दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी की और चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक गायब थी। उसने आसपास तलाश की, परिचितों ने भी बाइक चोरी होने पर बदमाश का पता लगाने का प्रयास शुरू किया। बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाइक की तलाश कर रहे विजेन्द्र और उसके परिचित को बाइक जलवा फंटा के समीप एक युवक के पास दिखाई दी। जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया और थाने लाया गया। पुलिस ने मामले में बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर बाइक बरामद की और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। बाइक चुराने वाले युवक का नाम लक्ष्मण निवासी आगर सामने आया है। मामले में पुलिस का कहना था कि पूछताछ की जा रही है। बदमाश का अपराधिक रिकार्ड भी तलाश जा रहा है। संभावना है। घट्टिया थाना क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी हुई बाइक के साथ उसके साथियों का सुराग मिल सकता है।