उज्जैन

ujjain crime update: उज्जैन में उधारी वसूलने गये बुजुर्ग को पीटा, 2 दिन बाद मौत

ujjain crime update: मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया

ujjain crime update: उज्जैन में उधारी वसूलने के दौरान 2 दिन पहले हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की 30 नवंबर को उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने मां-बेटे पर मारपीट का आरोप लगा था। जांच के बाद मामले में हत्या का केस दर्ज हो सकता है।

उज्जैन के निजातपुरा में रहने वाला रमेश पिता गब्बूलाल जायसवाल (65) स्टेशन के बाहर चाय की दुकान चलता था। 6 माह पहले उसने बापूनगर में रहने वाली मांगूबाई को रूपए उधार दिए थे। दो दिन पहले वह मांगूबाई के घर रूपये मांगने गया था। जहां कहासुनी होने पर मांगूबाई और उसके पुत्र शांतिलाल ने रमेश के साथ जमकर मारपीट की थी। घायल होने पर रमेश को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले गये थे। पुलिस ने मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। दो दिन चले उपचार के बाद बुधवार रात रमेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष लाया गया। जहां परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किये जाने की बात पर हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराकर सुबह पोस्टमार्टम कराने और रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाने की बात कहीं। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। चिमनगंज पुलिस के मुताबिक मारपीट के दौरान रमेश को गंभीर चोंट लगना सामने नहीं आया था, वृद्ध होने की वजह से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया था। अब मौत होना सामने आने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके मिलने पर मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जा सकती है।

फंदे पर लटका मिला युवक

माधवनगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में 30 नवंबर की सुबह सुनील पिता घासीलाल लोधवाल (45) का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर जांच के लिये पहुंचे थे। जहां सामने आया कि सुनील किराए से अकेला रहता था और फर्नीचर बनाने का काम करता था, उसकी शादी नहीं हुई थी। सुबह जब देर तक नहीं जागा तो मकान मालिक महेन्द्र उसे जगाने के लिये पहुंचा था। मृतक के परिजनों को जानकारी लगते ही किशनपुरा पहुंच गये थे। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button